Jokes: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार चुटकुले, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1179510

Jokes: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार चुटकुले, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

आज के दौर में सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई सारे मजेदार जोक्स वायरल होते हैं, जिन्हें पढ़कर आप लोट-पोट ही हो जाएं. तो आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ मजेदार चुटकुलों के बारे में...

Jokes: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार चुटकुले, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

नई दिल्ली: आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में लोग खुद को खुश रखने के लिए क्या कुछ नहीं करते, ऑफिस की थकान, घर की जिम्मेदारियां, ट्रेवल, पर्सनल लाइफ और न जानें क्या-क्या? आज ज्यादातर लोग मेंटली डिस्टर्ब रहते हैं. ऐसे में कोई खुद को खुश रखने के लिए म्यूजिक सुनता है तो कोई गेम्स खेलता है, लेकिन इस सबसे अलग एक मजेदार चीज है जोक्स. जोक्स की बात हो तो सबके दिमाग में आता है संता और बंता, लेकिन आज के दौर में सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई सारे मजेदार जोक्स वायरल होते हैं, जिन्हें पढ़कर आप लोट-पोट ही हो जाएं. तो आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ मजेदार चुटकुलों के बारे में...

1. पति-पत्नी की मस्ती 
पत्नी-
पहले मेरा फिगर pepsi की बोतल जैसा था...
पति- वो तो अभी भी है..
पत्नी- खुश होकर सच? 
पति- हां!  पहले 300 ML था अब 2 Litre है. 

ये भी पढ़ें- 10 may 2022 horoscope: जानें आज कैसा रहने वाला है लवमेट्स का दिन, इन जातकों को मिल सकता है रुका हुआ धन

2.  पति-पत्नी का झगड़ा 

पत्नी- मैं दुखी हो गई हूं आपसे... कोई भी काम ठीक से नहीं करते...
पति- अब क्या कर दिया मैंने?  
पत्नी- न जाने आपने कैसा गैस सिंलेडर लगाया है. 2 बार दूध गर्म किया दोनों बार खराब हो गया. 

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price today 10 may 2022: सरकारी तेल कंपनियों ने जारी किए आज के रेट

3. घर आए मेहमान

रिश्तेदार- बेटा आगे लाइफ में क्या करोगे?
सोनू- कुछ भी कर लूंगा, लेकिन किसी के घर जाकर उसके बच्चे से ये सवाल नहीं करुंगा. कि बेटा आगे क्या करोगे!

ये भी पढ़ें- puzzle: तस्वीर में फटाफट ढूंढे नाम, लाखों लोग अब तक हो गए परेशान

Disclaimer: ये जोक्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं हमारा मकसद बस आपको हंसाना है न कि किसी विशेष जाति, धर्म, रंग, लिंग के आधार पर किसी का मजाक बनान. 

WATCH LIVE TV

Trending news