चोली लहंगा पहनकर रानी चटर्जी ने दिखाया हॉट अवतार, Jobaniya Jalebi देख फैंस हो गए कायल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1122707

चोली लहंगा पहनकर रानी चटर्जी ने दिखाया हॉट अवतार, Jobaniya Jalebi देख फैंस हो गए कायल

jobaniya jalebi Released : इन नए गाने में रानी चटर्जी गुलाबी लहंगा चोली पहने डांस करती नजर आ रही हैं. फैंस इस गाने पर खुद को थिरकने से रोक नहीं पा रहे हैं. उन्होंने डांस के साथ रानी के नए लुक की जमकर तारीफ की है. 

चोली लहंगा पहनकर रानी चटर्जी ने दिखाया हॉट अवतार, Jobaniya Jalebi देख फैंस हो गए कायल

नई दिल्ली : jobaniya jalebi Released : भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का पहला हिंदी गाना 'जोबनिया जलेबी' ( jobaniya jalebi) रिलीज हो गया है. रानी के इस नए म्यूजिक वीडियो ने रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है.

इन नए गाने में रानी चटर्जी गुलाबी लहंगा चोली पहने डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी कातिल अदाओं से फैंस के दिल पर बिजली गिरा दी है. फैंस इस गाने पर खुद को थिरकने से रोक नहीं पा रहे हैं. उन्होंने डांस के साथ रानी के नए लुक की जमकर तारीफ की है. 

रानी चटर्जी अपनी पहले हिंदी सॉन्ग को लेकर काफी एक्साइटेड थी. वे हर रोज इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर कर रही थीं. वहीं फैंस भी भोजपुरी एक्ट्रेस रानी को हिंदी गाने में परफॉर्म करता देखने के लिए बेताब थे.

WATCH LIVE TV 

हिंदी गाने में हरियाणवी टच पसंद कर रहे फैंस 

अपेक्षा फिल्म्स एंड म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर यह गाना रिलीज किया गया है. गाने को रेखा राव (Rekha rao) ने अपनी आवाज दी है. वहीं, इस गाने में रैप हुमा सैय्यद ने दिया है. सोनू सिंह के लिखे इस गाने को डीजे शीज़वुड ने संगीत दिया है. हिंदी गाने में कहीं-2  हरियाणवी भाषा का इस्तेमाल इस गाने को और मजेदार बना रहा है.

 

 

Trending news