Shershaah Review: जब पाकिस्तानी सैनिक ने कहा, माधुरी दीक्षित हमें दे दो तो 'शेरशाह' ने उसे मार दी गोली
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh963336

Shershaah Review: जब पाकिस्तानी सैनिक ने कहा, माधुरी दीक्षित हमें दे दो तो 'शेरशाह' ने उसे मार दी गोली

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म फिल्म शेरशाह (Shershaah) आज  अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई. यह फिल्म कारगिल वॉर के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है.

फिल्म शेरशाह का एक सीन

मुंबई : सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म फिल्म शेरशाह (Shershaah) आज  अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई. यह फिल्म कारगिल वॉर के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में विक्रम बत्रा के किरदार को एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया है. शेरशाह की पूरी स्क्रिप्ट कैप्टन विक्रम बत्रा के भारतीय सेना के सफर और उनके व्यक्तिगत जीवन के इर्द गिर्द घूमती है. 

शेरशाह विक्रम की जिंदगी के उन अनछुए लम्हों से रूबरू करने की कोशिश है, जिनके बारे में शायद ही कही कोई जिक्र हो. करीब 2 घंटे 15 मिनट की इस फिल्म में विक्रम बत्रा की कॉलेज लाइफ,आर्मी ज्वाइन करने और 24 साल की उम्र में पहला सेना मिशन कमांड करने से लेकर कारगिल वॉर में प्वाइंट 4875 तक की जीत को दिखाया गया है.

फिल्म में विक्रम बत्रा की लव लाइफ डिंपल चीमा के किरदार को कियारा आडवाणी ने निभाया है. यह फ‍िल्‍म वैसे तो फर्ज और मोहब्‍बत को एक तराजू में रखती है लेकिन चुनौती के समय फर्ज के लिए मोहब्‍बत की कुर्बानी भी दिखाती है.

फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अलावा शिव पंडित, निकितिन धीर, साहिल वैद, मीर सरवर, पवन चोपड़ा और शताफ फिगार ने भी भूमिका निभाई है. 

WATCH LIVE TV

फिल्म की कहानी 

चंडीगढ़ के कॉलेज में पढ़ने वाले विक्रम बत्रा (सिद्धार्थ मल्होत्रा) को सिख लडकी डिंपल (कियारा आडवाणी) से प्‍यार हो जाता है. धीरे-धीरे दोनों करीब आते हैं. इसी दौरान विक्रम का सेना में चयन हो जाता है और डिंपल उसके साथ शादी के हसीन सपने बुनने लगती है.

डिंपल के पिता इस रिश्ते को नामंजूर कर देते हैं लेकिन उसे लगता है कि इस प्‍यार का सुखद अंजाम जरूर होगा. इसी बीच कारगिल युद्ध शुरू हो जाता है और विक्रम को इमरजेंसी में ही ड्यूटी पर जाना होता है। वॉर पर जाते वक्‍त वह कहता है- तिरंगा लहराकर आऊंगा, नहीं तो उसमें लिपटकर आऊंगा. डिंपल उसका इंतजार करती है, लेकिन बाद में विक्रम बत्रा के शहीद होने की खबर आती है. 

जोश, जुनून और जज्‍बे से भरी इस फिल्म में वह सीन भी दिखाया गया है, जब एक पाकिस्तानी सैनिक ने कहा था- माधुरी दीक्षित हमें दे दे. फिल्म के एक सीन में कैप्टन विक्रम बत्रा अपनी टीम के साथ प्वाइंट 4875 के लिए जंग लड़ रहे थे, उस वक्त एक पाकिस्तानी सैनिक ने गोलाबारी के बीच उनसे कहा था- 'अबे माधुरी दीक्षित हमें दे दे, अल्लाह की कसम हम सब यहां से चले जाएंगे.

इस पर विक्रम बत्रा कहते हैं कि माधुरी दीक्षित दूसरे टाइप की शूटिंग में बिजी हैं और इसके बाद 'ले बेटा माधुरी दीक्षित का तोहफा' कहते हुए उस पाकिस्तानी सैनिक को गोली मार देते है. 

कैसी है एक्टिंग
विष्षु वर्धन का निर्देशन काफी बेहतरीन रहा है. विक्रम बत्रा के किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इतना डूबकर अपने रोल को अदा किया है कि लगता है उसने बेहतर इस रोल को कोई न‍िभा ही नहीं पाता.

वहीं डिंपल चीमा के किरदार में कियारा की खूबसूरती और मासूमियत ने जादू किया है तो उनकी सधी हुई एक्टिंग कमाल कर गई है.

देखें या नहीं

अगर आप देशभक्ति से लबरेज फिल्म देखने और देश के लिए जान न्योछावर करने वाले नेशनल हीरोज की कहानियां देखने और सुनने के शौक़ीन हैं तो ये फिल्म जरूर देखिए.

फिल्म शेरशाह के कुछ सीन आपकी आँखों में आंसू भर देंगे. शहीद विक्रम बत्रा न सिर्फ एक जांबाज फौजी थे, बल्कि एक सच्चे दोस्त, अच्छे बेटे और रोमांटिक पार्टनर भी थे. वो असली जिंदगी में भी किसी हीरो से कम नहीं थे और ऐसे सच्चे हीरो की कहानी को जरूर सभी को जानना और देखना चाहिए.

Trending news