बेटियों के नाम से घर की पहचान,जानिए ऐसा कौन सा है देश का गांव ?
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh783888

बेटियों के नाम से घर की पहचान,जानिए ऐसा कौन सा है देश का गांव ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वामित्व योजना से प्रभावित होकर सेल्फी विद डाटर फाउंडेशन ने घरों के बाहर बेटियों की नेमप्लेट लगाने का अभियान शुरू किया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वामित्व योजना से प्रभावित होकर सेल्फी विद डाटर फाउंडेशन ने घरों के बाहर बेटियों की नेमप्लेट लगाने का अभियान शुरू किया गया

सोनू शर्मा : हरियाणा के नूंह जिले का भूतलाका गांव देश का ऐसा दूसरा ऐसा गांव बन गया है , जिसके हर घर के बाहर बेटी के नाम की अब नेमप्लेट है । इस गांव के हर घर की पहचान बेटी के नाम से होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वामित्व योजना से प्रभावित होकर सेल्फी विद डाटर फाउंडेशन ने घरों के बाहर बेटियों की नेमप्लेट लगाने का अभियान शुरू किया गया। इससे पहले किरूरी गॉंव देश का पहला ऐसा गॉंव है जहॉं सेल्फी विद डॉटर अभियान के तहत हर घर के बाहर नेमप्लेट लग चुकी हैं ।

 सेल्फी विद डाटर फाउंडेशन ने हरियाणा के नूंह (मेवात) जिले के तीन गांवों का चयन किया था , जिसमें हर घर के बाहर बेटियों की नेमप्लेट लगेगी। सुनील जागलान  की ओर से हालांकि यह अभियान 2015 से चल रहा है और अभी तक करीब 12 हजार लोगों के घर बेटियों के नाम की नेमप्लेट लगाई जा चुकी है, लेकिन प्रधानमंत्री की स्वामित्व योजना से प्रेरणा हासिल कर फाउंडेशन ने हर गांव को बेटियों को समर्पित करने का अभियान छेड़ा है।

प्रधानमंत्री की स्वामित्व योजना के तहत गांवों में लाल डोरे के भीतर आने वाली प्रापर्टी की डीड हो सकेगी और संपत्ति का मालिकाना हक मिल सकेगा। इससे दो कदम आगे बढ़ते हुए फाउंडेशन ने गांवों को बेटियों के नाम से पहचान दिलाने का बीड़ा उठाया है। फाउंडेशन के संयोजक सुनील जागलान के अनुसार किरूरी गांव देश का पहला और भूतलाका देश का दूसरा ऐसा गांव जहां हर घर के बाहर बेटियों की नेमप्लेट होगी

पांच साल पहले वर्ष 2015 में सभी जगह यह अभियान शुरू हुआ था, जिसके बाद बाकी संस्थाओं के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा ने भी इस मॉडल को अपनाया और कन्या शिश के नाम की नेमप्लेट लगाना शुरू किया , लेकिन सेल्फी विद डाटर फाउंडेशन अब बेटियों को समर्पित गांवों की एक फेहरिस्त तैयार करेगा।सुनील जागलान ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि अब गॉंव बेटियों को स्वामित्व की तरफ़ ले जा रहा है , अब कोशिश रहेगी कि इस मॉडल को भारत सरकार हमारे दूसरे अभियानों की तरह पॉयलट प्रोजेक्ट की तरह लागू करे ।

 

 

Trending news