डॉ. सुभाष चंद्रा के गोद लिए आदमपुर में 100% वैक्सीनेशन, हिसार का ऐसा पहला गांव बना
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1118685

डॉ. सुभाष चंद्रा के गोद लिए आदमपुर में 100% वैक्सीनेशन, हिसार का ऐसा पहला गांव बना

राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा (Rajya Sabha MP Dr. Subhash Chandra)  द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिये गए आदमपुर एरिया के आदमपुर उपमंडल नागरिक अस्पताल ने कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज का 100% टारगेट पूरा कर लिया हैं.

डॉ. सुभाष चंद्रा के गोद लिए आदमपुर में 100% वैक्सीनेशन, हिसार का ऐसा पहला गांव बना

रोहित कुमार/हिसार: राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा (Rajya Sabha MP Dr. Subhash Chandra)  द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिये गए आदमपुर एरिया के आदमपुर उपमंडल नागरिक अस्पताल ने कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज का 100% टारगेट पूरा कर लिया हैं. ऐसा करने वाला आदमपुर का नागरिक अस्पताल हिसार जिला का पहला अस्पताल बन गया हैं, जिसने दूसरी डोज का टारगेट पूरा किया हैं.

खुद राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने भी इस उपलब्धि पर ट्वीट करके अस्पताल स्टॉफ को बधाई दी हैं. अस्पताल के मेडिकल आफिसर द्वारका नाथ का कहना हैं कि यह सब अस्पताल के स्टॉफ और अधिकारियों की मेहनत से संभव हुआ हैं. उधर, हिसार की सीएमओ डॉ रतना भारती ने भी इसे बड़ी उपलब्धि बताई हैं. उन्होंने कहा कि जागरुकता का ही यह परिणाम हैं कि आदमपुर उपमंडल नागरिक अस्पताल ने कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज का 100% टारगेट पूरा कर लिया हैं.

बकायदा राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने भी इसे लेकर ट्वीट किया हैं। अपने ट्वीट में डॉ चंद्रा ने लिखा कि मेरे द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना में गोद लिए हुए गांव आदमपुर के नागरिक अस्पताल ने पूरे हिसार जिले में सबसे पहले वैक्सीनेशन के दूसरे डोज  का 100% लक्ष्य हासिल किया है. आदमपुर नागरिक अस्पताल के सभी डॉक्टर्स और स्टाफ को बधाई. मैं सभी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. हिसार की सीएमओ डॉ रतना भारती ने कहा कि जिन एरिया में वैक्सीनेशन अभियान धीमा हैं, वहां भी तेजी लाई जाएगी.

आपको बता दें कि आदमपुर एरिया के पांच गांवों को राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने गोद लिया हुआ हैं. उन्हीं के प्रयासों से अस्पताल की कायाकल्प हुई थी, अस्पताल में फिलहाल तमाम सुविधाएं हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news