#ZeeOpinionPoll Live: जानें क्या है पंजाब में जनता का मूड, देखें देश का सबसे बड़े ओपिनियन पोल में
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1075915

#ZeeOpinionPoll Live: जानें क्या है पंजाब में जनता का मूड, देखें देश का सबसे बड़े ओपिनियन पोल में

Punjab Election Opinion Poll 2022 : पांच राज्यों में चुनाव को लेकर ज़ी न्यूज आपके लिए लाया है देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल. 12 लाख लोगों की राय पर आधारित इस ओपिनियन पोल के जरिए वोटर के मूड का सबसे सटीक आकलन हम आपके लिए पेश करेंगे.

#ZeeOpinionPoll Live: जानें क्या है पंजाब में जनता का मूड, देखें देश का सबसे बड़े ओपिनियन पोल में

Punjab Opinion Poll 2022: पंजाब विधान सभा चुनाव को लेकर देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल (Opinion Poll 2022) सर्वे किया गया है. इस सर्वे में आपको हर एक सीट के बारे में जानकारी मिलेगी. ये सिर्फ ओपिनियन पोल ही नहीं है, जिसमें लोगों की राय शामिल की गई. बता दें कि इस सर्वे में 12 लाख से ज्यादा लोगों की राय को शामिल किया गया है.

बताते चले कि ये सर्वे 10 दिसंबर 2021 से लेकर 15 जनवरी 2022 के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 4 फीसदी है. ये सिर्फ ओपिनियन पोल है जिसमें लोगों की राय शामिल की गई है. चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है.

आपको बता दें कि उत्तराखंड और गोवा के साथ पंजाब में भी 14 फरवरी को ही होने तय हुए थे. लेकिन, बाद में गुरु रविदास जयंती के चलते मतदान की तारीख बदलकर 20 फरवरी, 2022 कर दी गई है. 

पंजाब के 1 लाख 5 हजार लोगों से ली गई राय

Punjab Opinion Poll 2022 Live Update

 

मालवा में CM पद के लिए पसंदीदा चेहरा

चरणजीत सिंह चन्नी को 31 फीसदी लोग सीएम के तौर पर पसंद करते हैं

भगवंत मान को 24 फीसदी लोग सीएम के तौर पर पसंद करते हैं

सुखबीर बादल को 22 फीसदी लोग सीएम के तौर पर पसंद करते हैं

अरविंद केजरीवाल को 10 फीसदी लोग सीएम के तौर पर पसंद करते हैं

कैप्टन अमरिंदर सिंह को 8 फीसदी लोग सीएम के तौर पर पसंद करते हैं

नवजोत सिंह सिद्धू को 5 फीसदी लोग को सीएम के तौर पर पसंद करते हैं

मालवा में कौन से अहम मुद्दे हैं

कृषि                36%

बेरोजगारी         69%

महंगाई            62%

ड्रग्स                59%

बेअदबी           58%

2022 ओपिनियन पोलः मालवा में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिल सकता है

AAP को 36 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है

कांग्रेस को 29 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है

शिरोमणि अकाली दल को 26 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है

अन्य के हिस्से में 5 फीसदी वोट शेयर आ सकते हैं

BJP को 4 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है

मालवा में 2017 में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिला

कांग्रेस का वोट शेयर 37 फीसदी था

AAP का वोट शेयर 27 फीसदी था

शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 26 फीसदी था

अन्य के हिस्से में 7 फीसदी आए थे

बीजेपी का वोट शेयर 3 फीसदी था

2017-2022 के वोट शेयर में कितना अंतर है. जानें, किसका वोट शेयर बढ़ रहा है और किसका घट रहा है?

शिरोमणि अकाली दल के वोट शेयर में कोई बदलाव नहीं हो रहा है और ये 26 फीसदी पर कायम है

AAP का मालवा में वोट शेयर 9 फीसदी बढ़ने की संभावना है

कांग्रेस को मालवा में नुकसान हो रहा है उसका वोट शेयर 8 फीसदी घट रहा है

BJP को मालवा रीजन में 1 फीसदी वोट शेयर का फायदा हो रहा है

अन्य का वोट शेयर 2 फीसदी घट रहा है

पूरे पंजाब में CM पद की पसंद कौन?

चरणजीत सिंह चन्नी (CONG) 31%

भगवंत मान (AAP) 24%

सुखबीर सिंह बादल (SAD) 22%

अरविंद केजरीवाल (AAP) 11%

कैप्टन अमरिंदर सिंह (पंजाब लोक कांग्रेस)  7%

नवजोत सिंह सिद्धू ( CONG) 5%

ओपिनियन पोल 2022- पंजाब में किस पार्टी को कितना वोट प्रतिशत

CONG 30%

SAD+ 26%

BJP+ 6%

AAP 33%

OTH 5%

पंजाब में 2017 के विधानसभा चुनाव में किस पार्टी का कितना वोट प्रतिशत मिलेगा

CONG 39%

SAD+ 25%

BJP 5%

AAP 24%

OTH 7%

दुआबा में भगवंत मान को पछाड़ चन्नी बने लोगोँ की पहली पसंद, 35 फीसद लोगों ने चन्नी को मुख्य मंत्री के लिए बेहतर चेहरा माना

चन्नी - 35 फीसद

भगवंत मान- 23

सुखबीर बादल-22

अरविंद केजरीवाल- 12 फीसद

कैप्टन अमरेंद्र सिंह-4

नवजोत सिंह सिद्धू- 4 फीसदी

पंजाब के माझा में कांग्रेस को बड़ा नुकसान, आप को हो सकता है बड़ा फायदा

माझा

कांग्रेस- 46-33

अकाली दल- 25-31

AAP- 14-26

BJP- 10-6

चेहरे

चन्नी- 32 फीसदी

नवजोत सिद्दू- 7 फीसदी

भगवंत मान- 25 फीसदी

सुखबीर बादल- 21 फीसदी

अरविंद केजरीवाल- 10 फीसद

2017 में कांग्रेस को कितनी सीटें मिली थी

बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मालवा में 40, माझा में 22 और दोआब में 15 सीटों पर जीत हासिल की थी.

मालवा में सबसे ज्यादा 69 सीटें

मालवा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 69 सीटें हैं. तो वहीं, माझा में 25 और दोआब क्षेत्र में 23 विधानसभा सीटें हैं.

माझा में CM पद पर जनता की पसंद

कैप्टन अमरिंदर सिंह (BJP+) 5%

नवजोत सिंह सिद्धू ( CONG) 7%

भगवंत मान (AAP) 25 %

सुखबीर सिंह बादल (SAD) 21 %

चरणजीत सिंह चन्नी (CONG) 32%

अरविंद केजरीवाल 10%

2022 ओपिनियन पोल- माझा क्षेत्र में किसे मिल रहा कितना वोट शेयर

तरनतारन, अमृतसर, पठानकोट और गुरदासपुर जिले आते हैं माझा क्षेत्र में

कांग्रेस को 33%

SAD – 31%

भाजपा – 6%

आप – 26%

अन्य 4%

माझा में साल 2017 के विधानसभा चुनाव में वोट शेयर

कांग्रेस – 46

SAD – 25

भाजपा – 10

आप – 14

पंजाब के 1 लाख 5 हजार लोगों से ली गई राय

जानें, दोआब में CM पद का पसंदीदा चेहरा

कैप्टन अमरिंदर सिंह को 4 फीसदी लोग CM के रूप में पसंद करते हैं

नवजोत सिंह सिद्धू को 4 फीसदी लोग CM के रूप में पसंद करते हैं

भगवंत मान को 23 फीसदी लोग CM के रूप में पसंद करते हैं

सुखबीर बादल को 22 फीसदी लोग CM के रूप में पसंद करते हैं

चरणजीत चन्नी को 35 फीसदी लोग CM के रूप में पसंद करते हैं

अरविंद केजरीवाल को 12 फीसदी लोग CM के रूप में पसंद करते हैं

ओपिनियन पोल 2022: किसको कितनी सीट मिल सकती है

कांग्रेस को 7-8 सीटें मिल सकती है

शिरोमणि अकाली दल को 9-11 सीटें मिल सकती है

आम आदमी पार्टी को 3-4 सीटें मिलने की संभावना है

बीजेपी को 1-2 सीटें मिलने की संभावना है

अन्य के हिस्से में कोई सीट नहीं आती दिख रही है

2017 में दोआबा में किसको कितनी मिली सीट, पढ़ें

कांग्रेस को 15 सीट मिली थी

शिरोमणि अकाली दल को 5 सीट मिली

आम आदमी पार्टी को 2 सीट मिली थी

बीजेपी को 1 सीट मिली थी

अन्य के हिस्से में भी कोई सीट नहीं आई थी

किस पार्टी को कितना फायदा नुकसान हो रहा है

जानें, दोआबा में कौन से अहम मुद्दे हैं

कृषि                29%

बेरोजगारी         63%

महंगाई            56%

ड्रग्स                52%

बेअदबी           54%

WATCH LIVE TV

Trending news