Himachal News: स्टेट विजीलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो नोर्थ रेंज धर्मशाला ने कांगड़ा के देहरा स्टोर से करीब एक करोड़ का 1500 क्विंटल राशन गायब करने वाले स्टोर इंचार्ज पर मामला दर्ज किया है.
Trending Photos
Dharamshala News: स्टेट विजीलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो नोर्थ रेंज धर्मशाला हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम कांगड़ा के देहरा स्टोर से करीब एक करोड़ का 1500 क्विंटल राशन गायब करने वाले स्टोर इंचार्ज पर मामला दर्ज किया है.
विजीलेंस जांच में सिविल सप्लाई के स्टोर इंचार्ज संजीव कुमार का बड़ा गड़बड़ झाला पाया गया है, जिसके चलते उक्त आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं 409, 420, 465, 468, 471 और सेक्शन 3 व 7 के आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत विजीलेंस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज किया है.
इसके चलते अब हर पहलू की कड़ी छानबीन होगी. सिविल सप्लाई के इंचार्ज ने डिपुओं के माध्यम से देहरा के विभिन्न क्षेत्रों में भेजे जाने वाली सस्ते सबसिडी मूल्य वाले राशन की सप्लाई को गायब करने के कारनामे को अंजाम दिया था. इस संबंध में विजीलेंस थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के एसपी बलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आरोप सही पाए गए हैं, जिसके आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अब जांच तेज कर दी गई है.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के देहरा गोदाम से स्टोर इंचार्ज संजीव कुमार ने 1500 क्विंटल राशन जिसका बाजार मूल्य करीब एक करोड़ के आसपास है. उसको गायब कर दिया था. इसमें डिपुओं को राशन भेजा तो गोदाम में राशन भेजने की एंट्री रजिस्टर पर दर्ज थी, पर्चियां काटी गई थीं. जबकि इस राशन की क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकानों में कोई एंट्री ही नहीं थी. सूबे में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत डिपुओं से मिलने वाले राशन में गड़बड़ झाला सामने आया था.
मामले का पता चलते ही विभाग ने जांच बैठा दी थी, जिसमें आरोपी की संलिप्तता पाए जाने पर संस्पेंड भी कर दिया गया था. गायब किए गए राशन में प्रतिमाह उचित मूल्य की दुकानों से मिलने वाली दालें, आटा, गंदम, चावल व चीनी सहित अन्य राशन उपलब्ध करवाया जाता है. उक्त राशन को ही स्टोर इंचार्ज ने गायब कर दिया था.
एसपी विजिलेंस बलबीर सिंह ने कहा कि एक अन्य मामले में राज्य सतर्कता एवं अपराध निरोधक ब्यूरो उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला की टीम ने लाखों रुपए की सब्सिडी हड़पने के आरोप में इंदौरा क्षेत्र के एक व्यक्ति व उसके दो बेटों पर मामला दर्ज किया है.
मामले का संबंध मत्स्य पालन विभाग से है. एसपी बलबीर सिंह ने बताया कि उपमंडल इंदौरा के बलीर गांव के प्रवीन सिंह नामक व्यक्ति ने एक शिकायत की थी कि उसी के गांव के नारायण सिंह व उसके दो बेटों राकेश सिंह व अशोक कुमार ने मत्स्य पालन विभाग से लाखों रुपए की सब्सिडी डकार ली है, जिस पर विजीलेंस ब्यूरो की टीम द्वारा विस्तृत जांच की गई.
एसपी ने बताया कि उपरोक्त जांच में पाया गया कि उक्त आरोपियों ने मत्स्य पालन विभाग से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मत्स्य पालन टैंक व नवीकरण कार्य के लिए 2 लाख 81 हजार 750 रुपए की अनुदान राशि प्राप्त की, लेकिन प्रस्तावित योजना के अनुरूप कोई भी कार्य धरातल पर नहीं किया.
रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला