बारिश ने बरपाया कहर! विभाग के छूटे पसीने...25 करोड़ का नुकसान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1273509

बारिश ने बरपाया कहर! विभाग के छूटे पसीने...25 करोड़ का नुकसान

 बरसात से प्रभावित हुई स्कीमों को विभाग ने रिस्टोर कर दिया है. साथ ही नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर के सरकार को भेज दी है

photo

धर्मशाला: पहाड़ी राज्य हिमाचल में बरसात ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जल शक्ति विभाग को अभी तक 25 करोड़ रुपये का नुकसान जल शक्ति सर्कल धर्मशाला के तहत हो चुका है. 

क्या-क्या हुआ प्रभावित..?

सर्कल के अंतर्गत धर्मशाला, पालमपुर, शाहपुर, थुरल, नगरोटा बगवां, देहरा, परागपुर, बैजनाथ, जयसिंहपुर डिवीजन में शहरी पेयजल वितरण योजना(यूडब्ल्यूएसएस), ग्रामीण पेयजल वितरण स्कीम (आरडब्ल्यूएसएस), सिंचाई (आईआरआर) व सीवरेज स्कीमें प्रभावित हुई हैं.

अब तक बरसात से ग्रामीण क्षेत्रों की 186 पेयजल स्कीमों, 66 सिंचाई स्कीम, शहरी क्षेत्रों में 5 पेयजल स्कीमों सहित 4 सीवरेज स्कीमों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, एफपीडब्ल्यू की 2 स्कीमें भी प्रभावित हुई हैं.

बता दें कि बरसात से प्रभावित हुई स्कीमों को विभाग ने रिस्टोर कर दिया है. साथ ही नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर के सरकार को भेज दी है. जिला कांगड़ा के धर्मशाला, पालमपुर, शाहपुर, थुरल, नगरोटा बगवां, देहरा, परागपुर, बैजनाथ, जयसिंहपुर जल शक्ति डिवीजन के अंतर्गत अब तक बरसात से 25 करोड़ रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है.

Trending news