State level Shoolini Fair 2022: लंबे समय के बाद आज मां शूलिनी मेले का होगा आगाज
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1231094

State level Shoolini Fair 2022: लंबे समय के बाद आज मां शूलिनी मेले का होगा आगाज

मां शूलिनी की शोभा यात्रा दोपहर दो बजे शुरू होगी. माता अपनी पालकी में सवार होकर मंदिर से निकलेगी और गंज बाजार स्थित मंदिर में अपनी बहन से मिलने पहुंचेगी.

 

photo

सोलन- कोरोना काल के लंबे समय के बाद सोलन में प्रसिद्ध राज्य स्तरीय मां शुलिनी मेले का आयोजन हो रहा है. मेले का आगाज शुक्रवार को माता की शोभायात्रा के साथ किया जाएगा. 

24 से 26 जून 2022  तक आयोजित किए जाने वाले इस मेले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एंव आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल भी शामिल होंगे. 

मेले के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. मालरोड पर बनी ठोडा कलाकृतियों को हेलोजन लाइटस से सजाया गया है. साथ ही शहर में भी रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई है. 

माता शूलिनी की शोभा यात्रा. 
मां शूलिनी की शोभा यात्रा दोपहर दो बजे शुरू होगी. माता अपनी पालकी में सवार होकर मंदिर से निकलेगी और गंज बाजार स्थित मंदिर में अपनी बहन से मिलने पहुंचेगी. 

मंदिर से निकलने के बाद पुरानी कचहरी के समीप माता का स्वागत किया जाएगा. पालकी करीब 2:30 बजे पुरानी कचहरी पहुंचेगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल माता की पालकी का स्वागत करेंगे. 

शोभायात्रा का पहला पड़ाव पुराने बस स्टैंड के समीप रखा गया है. इसके बाद यहां से माता मालरोड, पुराने उपायुक्त चौक होते हुए वापस गंज बाजार की ओर जाएंगी और रात करीब 11:00 बजे गंज बाजार स्थित बहन के पास पहुंचेगी. 

शूलिनी माता ट्रस्ट ने संभाला शोभायात्रा का दायित्व 
माता शूलिनी की शोभायात्रा का दायित्व शूलिनी माता मंदिर ट्रस्ट को सौंपा गया है. शोभायात्रा को भव्य और सुंदर बनाने के लिए झांकियां भी साथ होंगी. 

साथ ही शोभायात्रा का सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. जिससे इस बार देश- विदेश बैठे लोग भी मेले का आनंद उठा सकेंगे. जिला प्रशासन सोलन ने फेसबुक पेज  पर लाइव प्रसारण का विशेष प्रबंध किया है. 

इस बार और क्या खास ?

मेले के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहले दिन सांसद सुरेश कश्यप मुख्यातिथि होंगे. साथ ही पहले दिन प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी स्टार कलाकार होंगे. दलीप सिरमौरी और इंडियन आइडल फेम अंकुश भारद्वाज भी प्रस्तुतियां देंगे. 

इस बार पालकी के साथ मिलने वाले प्रसाद में सिक्का भी दिया जाएगा. मां शूलिनी सेवा समिति यह प्रसाद वितरित करेगी.सेवा समिति ने 50,000 सिक्के तैयार किए है. जिन्हें प्रसाद के साथ बंद पैकेट में दिया जाएगा.

Trending news