Ayushman Card News: सिरमौर जिला में 15,916 नए परिवार आयुष्मान भारत योजना में शामिल हुए हैं. वहीं, जिला में अभी तक करीब 1 लाख 9 हजार कार्ड बनाए गए.
Trending Photos
Nahan News: सिरमौर जिला में आयुष्मान भारत योजना में 15,916 नए परिवार शामिल हुए हैं. प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना के चयनित परिवारों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया है. जिससे जिला सिरमौर के 15,916 नए परिवार अब आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकेंगे.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर अजय पाठक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मनरेगा के तहत काम करने वाले कामगार और हिमकेयर योजना के कुछ पात्र लोगों को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया गया है, जिसके बाद 15,916 अतिरिक्त परिवार आयुष्मान योजना में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में लोकमित्र केंद्रों के अलावा आशा कार्यकर्ता भी मौजूदा समय में आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में आयुष्मान भारत योजना के तहत मौजूदा समय में करीब 1 लाख 9 हजार कार्ड बनाए जा चुके हैं.
डॉ.अजय पाठक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रत्येक परिवार को अस्पताल में 24 घंटे से अधिक समय भर्ती रहने पर 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल में आंगनबाड़ी और आशा वर्कर को भी योजना के तहत लाने का निर्णय लिया है. ऐसे में जल्द अधिसूचना के बाद इनको भी आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा.
रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नूरपुर