Bank Holiday April 2024: आज से नया वित्त वर्ष शुरू हो गया है. ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी हर महीने की तरह इस माह के लिए हॉली डे लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट के अनुसार, अप्रैल में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे.
Trending Photos
Bank Holiday In April 2024: आज से साल का चौथा महीना शुरू हो गया है. आज से नए वित्त वर्ष (Financial year 2024) की शुरुआत हो गई है. इस माह ज्यादातर लोगों को बैंक संबंधी कई कार्य कराने होंगे. अगर आपको इस महीने बैंक का कोई जरूरी कार्य कराना है तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से जारी की गई बैंक हॉली डे की लिस्ट (April Bank Holiday List) जरूर देख लें, क्योंकि अप्रैल में देश के अलग-अलग हिस्सो में 14 दिन तक बैंक रहने वाले हैं.
बैंकों में 16 दिन होगा काम
बता दें, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी इस लिस्ट के अनुसार, अप्रैल 2024 में बैंक संबंधी कार्यों के लिए आपके पास केवल 16 दिन ही हैं. इस महीने पड़ रहे त्योहार और जयंती की वजह से बैंकों में 16 दिन ही काम होगा और 14 दिन बैंक बंद रहेंगे.
ये भी देखें- Devi Chitralekha Interview: लव और लिव इन रिलेशनशिप पर देवी चित्रलेखा ने युवाओं को दिया संदेश
अप्रैल 2024 में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक
1 अप्रैल वित्त वर्ष खत्म होने पर बैंक बंद देशभर में बैंक बंद.
5 अप्रैल बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन जम्मू, श्री नगर और तेलंगाना में बैंक बंद
7 अप्रैल रविवार देशभर में बैंक बंद.
9 अप्रैल गुड़ी पड़वा/उगाड़ी/तेलगु न्यू ईयर चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, इंफाल, नागपुर, पणजी, श्री नगर, मुंबई और जम्मू में बैंक बंद
10 अप्रैल ईद कोच्ची और श्री नगर बैंक बंद.
11 अप्रैल ईद देशभर में बैंक बंद.
13 अप्रैल महीने का दूसरा शनिवार देशभर में बैंक बंद.
14 अप्रैल रविवार देशभर में बैंक बंद.
15 अप्रैल हिमाचल दिवस गुवाहटी और शिमला में बैंक बंद.
17 अप्रैल राम नवमी अहमदाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, गंगटोक, चंड़ीगढ़, मुंबई, शिमला, रांची, शिमला, नागपुर, रांची, पटना और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.
20 अप्रैल गरिया पूजा अगरतला
21 अप्रैल रविवार देशभर में बैंक बंद.
27 अप्रैल माह का चौथा और आखिरी शनिवार देशभर में बैंक बंद.
28 अप्रैल रविवार देशभर में बैंक बंद.
WATCH LIVE TV