Bank Holiday In August: अगस्त में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक करे लें पूरी लिस्ट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1277095

Bank Holiday In August: अगस्त में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक करे लें पूरी लिस्ट

Bank Holiday In August: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने अगस्त के लिए बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में अगर आपको भी बैंकों से जुड़े काम करने हैं, तो आप उन्हें जुलाई में ही कर लें या फिर आप बैंक जानें से पहले इस खबर में पूरी लिस्ट पढ़ लें 

Bank Holiday In August: अगस्त में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक करे लें पूरी लिस्ट

Bank Holiday In August: जुलाई की बस अब खत्म होने को है. अगले यानी की अगस्त को शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. अगस्त का महीना त्योहारों से भरा रहता है. इस महीने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day), रक्षा बंधन (Raksha Bhandhan), जन्माष्टमी (Janmastmi) कई सारे त्योहार पड़ते हैं. ऐसे अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ें कोई जरूरी काम है, तो फिर ये खबर आपके लिए खास हो सकती है क्योंकि अगस्त महीने में कई दिन बैंकों में छुट्टी (Bank Holiday) रहेगी. 

Priyanka Chopra Photo: प्रियंका चोपड़ा की इन फोटोज ने चुराया फैंस का दिल, बहन परिणीति ने कहा ये बात

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने अगस्त के लिए बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. अगस्त में कई ऐसे  त्योहार हैं जिनपर बैंकों में काम नहीं होगा. इनमें स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्थी, रक्षाबंधन, मुहर्रम शामिल है. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी. इन सभी को मिला दिया जाए, तो अगस्त के महीने में कुल 18 दिन बैंक में छुट्टी रहेगी. 

Nora fatehi ने बीच रोड पर बिखेरे हुस्न के जलवे, डीप नेक ड्रेस पहन बढ़ाया इंटरनेट का तापमान

हालांकि, यह सभी छुट्टियां राज्यों के हिसाब बंटी हुई हैं. अलग-अलग राज्यों मनाए जाने वाले त्योहारों के हिसाब से बैंकों में छुट्टियां रहती हैं. ऐसे में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप छुट्टियां के दिन ऑनलाइन मोड (Online Banking) के जरिए बैंक से जुड़े काम कर सकते हैं. ऑनलाइन सारी सुविधाएं जारी रहेंगी. 

Hariyali Teej 2022: इस दिन पड़ रही है हरियाली तीज, जानें क्या शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

1 अगस्त: द्रुपका शे-जी (सिक्किम में छुट्टी)
7 अगस्त: रविवार 
8 अगस्त: मुहर्रम (जम्मू-कश्मीर में छुट्टी)
9 अगस्त: मुहर्रम (नई द‍िल्‍ली, लखनऊ, जयपुर, हैदराबाद, भोपाल, चेन्‍नई, कोलकाता, मुंबई, पटना, रायपुर, नागपुर और रांची आद‍ि में छुट्टी)
11 अगस्त: रक्षाबंधन (सभी राज्‍यों में छुट्टी)
12 अगस्त: रक्षाबंधन (कानपुर-लखनऊ)
13 अगस्त: दूसरा शनिवार 
14 अगस्त: रविवार 
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई-नागपुर में छुट्टी)
18 अगस्त: जन्माष्टमी (सभी जगह अवकाश)
19 अगस्त: श्रीकृष्ण जनमाष्‍टमी (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, गटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर)
20 अगस्त: कृष्ण अष्ठमी (हैदराबाद)
21 अगस्त: रविवार 
27 अगस्त: चौथा शनिवार 
28 अगस्त: रविवार 
29 अगस्तः श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक)

Watch Live

Trending news