Himachal: किसानों के हित में सीटू ने हमीरपुर में किया धरना प्रदर्शन, कहा-किसानों का हो रहा शोषण
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2129100

Himachal: किसानों के हित में सीटू ने हमीरपुर में किया धरना प्रदर्शन, कहा-किसानों का हो रहा शोषण

Hamirpur News in Hindi: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में उपायुक्त कार्यालय के बाहर सीटू कार्यकर्ताओं ने बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. कही ये बात...

Himachal: किसानों के हित में सीटू ने हमीरपुर में किया धरना प्रदर्शन, कहा-किसानों का हो रहा शोषण

Hamirpur News: किसानों के हितों से हो रहे खिलावाड़ के खिलाफ सीटू ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर सोमवार को धरना प्रदर्शन किया. इस अवसर पर सीटू नेता तथा सीटू कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे.  सभी ने किसानों के हितों में आवाज बुलंद की तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. 

उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने किसानों के साथ झूठे वायदे किए.  किसानों को बरगलाने का काम केंद्र सरकार ने किया है.  किसानों का कर्जा माफ करने की बात सरकार ने कही थी,  लेकिन आज तक किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया. न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को दिए जाने की बात कही गई, लेकिन आज तक न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दिया गया.  हर तरफ से किसानों का पीड़ित किया जा रहा है. 

किसानों पर आंसु गैस के गोले दागे जा रहे हैं, तथा गोलियां चलाई जा रही हैं. किसानों के साथ हो रही यह बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीटू के राज्य सचिव कशमीर सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने किसानों के साथ वायदा किया था कि आप कर्जा माफ करेंगे. आपका न्यूनतम समर्थन मूल्य स्वामीनाथन कमेटी के रिकमेडेशन के आधार पर. 

मोदी सरकार बार-बार यह गारंटी दे रही थी, लेकिन उसको लागू नहीं किया गया. स्वामीनाथन को तो भारत रत्न मिल गया, लेकिन किसानों को कुछ नहीं मिला. किसानों को उसके बदले आसुं गैस के गोले, डंडे मारे जा रहे हैं.  इसी के चलते सीटू की तरफ से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. 

मोदी सरकार की सबसे बड़ी गारंटी स्वामीनाथन के रेकेमेडेशन के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की. उसे नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बड़े उद्योगपतियों को 15 लाख करोड़ रुपए आज तक माफ कर दिया गया. दो लाख करोड़ प्रोडक्शन इंसेटिव उनको हर साल दे रहे हैं. किसानों को कुछ नहीं दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि एक युवक गोली से मारा गया. उसके बारे में कोई कुछ नहीं बोल रहा.  उन्होंने कहा कि यह आंदोलन किसान और मजदूर एक साथ होकर लड़ेंगे. 

रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर

Trending news