Mandi News in Hindi: अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ सीएम सुक्खू करेंगे. वहीं, समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला करेंगे. जानें डिटेल..
Trending Photos
Mandi News: हिमाचल में अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारम्भ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 9 मार्च को करेंगे और समापन समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे. सांस्कृतिक संध्याओं में प्रसिद्ध पहाड़ी, हिन्दी और पंजाबी कलाकार धमाल मचा कर लोगों का मनोरंजन करेंगे.
उपायुक्त एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपूर्व देवगन ने बताया कि पहली सांस्कृतिक संध्या में हंसराज रघुवंशी और कुमार साहिल मुख्य आकर्षण हैं. दूसरी संध्या में ममता भारद्वाज, लमन बैंड और ईशांत भारद्वाज, तीसरी में सुनील राणा, अरिन व अर्शप्रीत और अख्तर ब्रदर्स, चौथी संध्या में सारेगामापा लिटिल चैम्प फेम पायल ठाकुर, गीता भारद्वाज और शिल्पा सरोच पांचवी सांस्कृतिक संध्या में ए.सी. भारद्वाज, जस्सी गिल और बब्बल राय और अन्तिम संध्या अनुज शर्मा और पुलिस बैंड हारमनी और पाईन्स के नाम रहेगी.
इन सभी संध्याओं में हर दिन किसी एक विशेष सामाजिक मुद्दे पर फोकस करके थीम आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. उपायुक्त ने बताया कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल उत्सव का समापन 15 मार्च को श्री राम माधव जी की शोभायात्रा की अगुवाई के उपरांत पड्डल मैदान में करेंगे. वहीं, उत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कर कमलों द्वारा 9 मार्च को श्री राम माधव जी शोभायात्रा की अगुवाई के उपरांत पड्डल मैदान में किया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री को न्यौता दिया गया है.
शिवरात्रि महोत्सव का फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया जाएगा ताकि प्रदेश और देश के बाहर के लोग भी मेले का भव्य नजारा देख सकें. यहां की देव संस्कृति से रूबरू हो सकें, मेले में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रहेगा. इसके लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की तैनाती की जाएगी. मेले में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने और कचरे के सही प्रबंधन को लेकर व्यवस्था बनाई गई है.
रिपोर्ट- कोमल लता, मंडी