Himachal Pradesh News: जनवरी में पूरी हो जाएगी कांग्रेस की चौथी गोबर खरीद की गारंटी!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2023432

Himachal Pradesh News: जनवरी में पूरी हो जाएगी कांग्रेस की चौथी गोबर खरीद की गारंटी!

Himachal Pradesh News: हमीरपुर शहर में आज कांग्रेस ने रैली निकालकर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. साथ ही अपनी चौथी गारंटी पूरी करने का दावा किया. 

 

Himachal Pradesh News: जनवरी में पूरी हो जाएगी कांग्रेस की चौथी गोबर खरीद की गारंटी!

अरविंदर सिंह/हमीरपुर: केंद्र सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ जिला कांग्रेस ने हमीरपुर शहर में रैली निकाल कर गांधी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है और लोकतंत्र को खत्म करने में लगी है, जिसका कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध कर रही है.

क्यों किया जा रहा प्रदर्शन?
गौरतलब है कि कुछ समय पहले संसद में हुए हमले के बाद कई सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित किया गया है, जिसके विरोध में प्रदेश भर में जिला स्तर पर कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन कर रही है. जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता वर्मा, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- HP Vidhansabha Session 2023 के चौथे दिन रोजगार के मुद्दे पर सदन में खूब हुआ हंगामा

तानाशाही रवैया अपना रही भाजपा
जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से केंद्र सरकार सत्ता में आई है तब से तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है. संसद में विपक्ष की अनुपस्थिति में ही बिल पास करवाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं जिन कांग्रेस सांसदों ने संसद में हमले के विरोध में आगाह किया उन्हें ही संसद से बाहर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बेरोजगारी और महंगाई सहित अन्य मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए हैं, जिसका पार्टी विरोध करती है.

जनवरी में पूरी हो जाएगी कांग्रेस की चौथी गारंटी- कुलदीप सिंह पठानिया 
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने तीन गारंटियां पूरी कर ली हैं और चौथी गारंटी जनवरी में पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मदद मिलनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि मात्र राजनीति करने के लिए विधानसभा में गारंटीयों का मुद्दा उछाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Nurpur में भूमि कब्जाधारियों पर चला विभागीय डंडा, DFO अमित शर्मा ने दी सख्त चेतावनी

इसके अलावा विपक्ष द्वारा गोबर खरीद की गारंटी पर विधानसभा में किए गए प्रदर्शन पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि जनवरी में यह गारंटी भी पूरी हो जाएगी, लेकिन भाजपा नेता यह बताएं कि किसके घर में मवेशी हैं. भाजपा नेता सड़कों से बेसहारा पशुओं का गोबर उठाकर विधानसभा में लेकर आ रहे हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news