Eid 2022: देश के कई राज्यों में चांद का हुआ दीदार, कल धूमधाम से मनाया जाएगा ईद का त्योहार
Advertisement

Eid 2022: देश के कई राज्यों में चांद का हुआ दीदार, कल धूमधाम से मनाया जाएगा ईद का त्योहार

'देखो चांद आया, चांद नजर आया'. जी हां, चांद नजर आ गया है. रमजान का महीना खत्म होने के बाद देशभर में धूमधाम से ईद-उल-फित्र मनाई जा रही है. पंजाब और हिमाचल प्रदेश सहित देश में मंगलवार को धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जाएगा. सोमवार शाम को शव्वाल का चांद दिखाई दिया.

Eid 2022: देश के कई राज्यों में चांद का हुआ दीदार, कल धूमधाम से मनाया जाएगा ईद का त्योहार

Eid Ul Fitr 2022: 'देखो चांद आया, चांद नजर आया'. जी हां, चांद नजर आ गया है. रमजान का महीना खत्म होने के बाद देशभर में धूमधाम से ईद-उल-फित्र मनाई जा रही है. पंजाब और हिमाचल प्रदेश सहित देश में मंगलवार को धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जाएगा. सोमवार शाम को शव्वाल का चांद दिखाई दिया. देश के कई हिस्सों में चांद निकल गया है. 

एक महीने रखते हैं रोजा  
इस्लामिक कैलैंडर के अनुसार रमजान के पवित्र महीने के बाद शव्वाल महीने में पड़ने वाला ईद-उल-फितर का त्योहार बेहद ही खास होता है. मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे एक महीने रोजा रखते हैं और फिर ईद का चांद देखने के बाद अगले दिन ईद मनाते हैं. दुनियाभर के कई देशों में इस त्योहार को बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है. 

लोगों में खुशी का माहौल
आपको बता दें आज यानी सोमवार को सऊदी अरब और कई गल्फ देशों में ईद मनाई गई है. ईद के ऐलान के बाद मुसलमानों में इसे लेकर खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. बता दें, ईद का ऐलान होने के बाद सभी लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं. लोग खुदा का शुक्रिया करते हुए रमजान के महीने को अलविदा कहते हैं. 

जानें क्या होता है ईद के दिन
बता दें, ईद के दिन लोग सुबह जल्दी उठते हैं. इसके बाद शीर खूरमा बनाते हैं और नहाकर ईद की नमाज अदा करने जाते हैं. जिसके बाद आपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने जाते हैं. कई जगहों पर शाम के वक्त दावतें भी रखी जाती हैं.

Trending news