Bilaspur Electricity Connection: बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के तहत 300 उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल ना दिये जाने पर नोटिस जारी किया गया है. 15 अगस्त तक बिजली बिल जमा ना करवाने पर काटेंगे कनेक्शन.
Trending Photos
Bilaspur News: विद्युत विभाग बिलासपुर बिजली का बिल जमा ना करवाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने जा रहा है. 15 अगस्त तक बिजली के बिल का भुगतान ना करने पर 16 अगस्त से लापरवाह उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाएंगे. जी हां मामला बिलासपुर जिला के घुमारवीं डिविसन नंबर एक का है, जिसके अंतर्गत 14,300 उपभोक्ता आते हैं मगर इनमें से 300 ऐसे लापरवाह उपभोक्ता जिन्होंने दो से छह माह तक बिजली का बिल जमा नहीं करवाया है, जिसे देखते हुए विद्युत विभाग द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर दिए गए हैं.
वहीं, बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बार-बार कहने के बावजूद भी यह उपभोक्ता बिजली का बकाया जमा नहीं करा रहे हैं. इसलिए विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है और लाखों रुपए बिजली के बिल पर कुंडली मारकर बैठे उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विभाग अब कड़ी करवाई करने जा रहा है.
गौरतलब है कि घुमारवीं डिविशन एक के अंतर्गत 300 उपभोक्ताओं का करीब 10 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है और 15 अगस्त तक बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जाता है तो इन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थायी तौर पर काट दिए जाएंगे. साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि कनेक्शन कटने के बाद उपभोक्ताओं को इसे बहाल करने के लिए 250 रुपये और थ्री फेस के 500 रुपय का अतिरिक्त शुल्क अदा करना होगा.
इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत विभाग घुमारवीं के सहायक अभियंता सन्नी कुमार जगोता ने कहा कि बिजली का बकाया बिल जमा करवाने के लिए लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों पर दबाव पड़ रहा है व उच्च अधिकारियों ने बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटने के आदेश जारी किए हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि घुमारवीं विद्युत उपमंडल एक में कुल 14,300 उपभोक्ता है, जिसमें से करीब 300 उपभोक्ता लंबे समय से बिजली का बिल ना भरने के कारण डिफाल्टर घोषित किए गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इन उपभोक्ताओं को पहले ही नोटिस जारी कर दिए गए थे. बावजूद इसके इन उपभोक्ताओं द्वारा अभी तक बिजली के बिल जमा नहीं करवाए गए हैं और जिन्हें अब 15 अगस्त तक का समय दिया गया.
इस बीच यह उपभोक्ता ऑनलाइन व ऑफलाइन बिजली का बिल जमा नहीं करवाते तो उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे और स्टाफ की कमी के चलते री कनेक्शन में भी देरी हो सकती है, जिससे इन उपभोक्ताओं को अंधेरे में रहना पड़ सकता है. इसलिए उन्होंने इन उपभोक्ताओं से समय रहते बिजली का बिल जमा करवाने की अपील की है.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर