हिमाचल प्रदेश के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिये यह गौरव की बात है कि पहली बार स्नो मैराथन लगभग दस हजार फीट की ऊंचाई पर किया जा रहा है.
Trending Photos
संदीप सिंह/मनालीः आगामी 26 मार्च को आयोजित होने वाली देश की पहली स्नो मैराथन की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को लाहौल और स्पिति के डिप्टी कमीशनर नीरज कुमार, एसडीएम प्रिया नागटा सहित आयोजक रीच इंडिया, गोल्डरोप एडवेंचर, सिस्सू स्की एंड स्नो बोर्ड कल्ब आदि समूहों के प्रतिनिधियों ने ट्रेक सहित अन्य व्याव्स्थ्याओं का जायजा लिया.
आयोजक राजेश चंद ने बताया कि मैराथन पांच कैटेगरियों-फुल मैराथन-42 किलोमीटर, हाफ मैराथन-21 किलोमीटर, दस, पांच और एक किलोमीटर में आयोजित की जा रही है जिसका पूरा बर्फ से ढंका ट्रैक हैं. मैराथन का स्टार्टिंग और एंड प्वाइट सिस्सू हैलीपेड हैं. उन्होंने बताया कि सरकारी प्रबंधों के अलावा मैराथन के वालिंटियर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बेटे की मौत मामले में इंसाफ की मांग को लेकर गृह मंत्री से मिलने सिरसा से अंबाला पैदल निकला बुजुर्ग
राजेश के अनुसार गुरुवार तक 150 प्रतिभागी देशभर से भाग ले रहे हैं जबकि भाग ले रही महिलाओं में व्यापक उत्साह देखने को मिल रहा है. पिछले एक महीने से मैराथन की तैयारियों में प्रैक्टिस, रूट मैपिंग, मेडिकल व्यवस्था में आयोजकों ने पूरी कमर कसी हुई है. इसी आयोजन के तहत सिस्सू में मैराथन के प्रायोजक फोर्टिस अस्पताल की ओर से 15 लोगों की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के लिए हेल्थ चेकअप की व्यवस्था की गई है.
उन्होंने बताया कि जिला लाहौल स्पीति और हिमाचल प्रदेश के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिये यह गौरव की बात है कि पहली बार स्नो मैराथन लगभग दस हजार फीट की ऊंचाई पर किया जा रहा है. उनका प्रयास इसे वार्षिक आयोजन बनाना है और युवा पीढ़ी को फिट इंडिया मूवमेंट के प्रति जागरूक करने के साथ साथ समाज में विकराल रूप धारण कर रही नशे की लत से दूर करना है.
WATCH LIVE TV