हिमाचल सरकार की पहल: छठी से लेकर 10वीं तक बच्चे पढ़ेंगे सड़क सुरक्षा का पाठ
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1190880

हिमाचल सरकार की पहल: छठी से लेकर 10वीं तक बच्चे पढ़ेंगे सड़क सुरक्षा का पाठ

शिक्षा विभाग के निदेशक ने कहा कि अमरजीत सिंह ने कहा कि बच्चों में जागरूकता लाने के लिए बच्चों को रोड सुरक्षा के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. बच्चों को हर विषय के बारे में जानकारी हो इसका प्रयास किया जा रहा है.  

photo

समीक्षा राणा/शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस साल से 6वीं से लेकर 10वीं तक के बच्चों को सड़क सुरक्षा के पाठ पढ़ाये जाएंगे. वहीं, इसी वर्ष में श्री मद्भागवत का पाठ भी पढ़ाया जाएगा, जिसके लिए मार्च माह में कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है.

शिक्षा विभाग के निदेशक ने कहा कि अमरजीत सिंह ने कहा कि बच्चों में जागरूकता लाने के लिए बच्चों को रोड सुरक्षा के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. बच्चों को हर विषय के बारे में जानकारी हो इसका प्रयास किया जा रहा है.  

अमरजीत ने कहा कि इसके साथ ही 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को श्रीमद भगवत गीता  का पाठ पढ़ाया जाएगा. गीता का सार हर व्यक्ति के लिए जरूरी है. उसका व्यवहारिक जीवन में गीता का ज्ञान होना आवश्यक है.

वहीं, जी मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल "गीता की तरह क्या हर धार्मिक पुस्तक को बच्चों के लिए पढ़ाये जाने की जरूरत है" इस ओर शिक्षा विभाग के निदेशक ने कहा कि गीता में जीवन का सार है. दूसरे धर्म की पुस्तकों को इस तरह पढ़ाये जाने की आवश्यकता नहीं है.

वहीं अभिभावकों ने कहा कि सराहनीय है कि हिमाचल प्रदेश में बच्चों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जा रहा जाए. बच्चों ने भी सड़क सुरक्षा का पाठ और श्रीमद भगवत गीता के पाठ की सराहना की. 

Trending news