Sports News in Hindi: नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अलग-अलग खेलों में 64 खिलाड़ियों को मिलेगी एडमिशन. तराशे जाएंगे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी. 25 लाख तक का मिलेगा लाइफ इंश्योरेंस.
Trending Photos
Hamirpur News: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा हमीरपुर में खोले गए नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अलग-अलग खेलों में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को एडमिशन देने के लिए यहां प्रोसेस शुरू हो गया है.
यहां युवा खिलाड़ियों को एथलेटिक्स बॉक्सिंग हॉकी जुडो बैडमिंटन और कुश्ती खेलो में एडमिशन देने के लिए ट्रायल लिए जाएंगे. करीब 64 खिलाड़ियों को इन अलग-अलग कैटेगरी के स्पोर्ट्स में एडमिशन दी जाएगी. अगले कई सालों तक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इन खिलाड़ियों को तराश कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का उत्कृष्ट खिलाड़ी बनाया जाएगा, जो प्रदेश और देश का नाम इंटरनेशनल स्तर पर रोशन कर सकेंगे.
हालांकि अभी इन खिलाड़ियों के रहने का इंतजाम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा नहीं किया जाएगा. खिलाड़ियों को अपने स्तर पर रहने की व्यवस्था करनी होगी. राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के सहायक निदेशक मनोज आवती ने बताया कि 24-25 जुलाई को एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, जूडो और कुश्ती के ट्रायल्स हों रहे. वहीं, सहायक निदेशक ने बताया कि राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में एथलेटिक्स में 5 लडकों और 7 लड़कियों, बैडमिंटन में 2 लडकों और 3 लड़कियों, बॉक्सिंग में 8 लडक़ों और 10 लड़कियों, हॉकी में 7 लडक़ों और 6 लड़कियों, जूडो में 5 लड़कों और 2 लड़कियों, कुश्ती में एक लड़के और 8 लड़कियों की सीटें उपलब्ध हैं.
उन्होंने बताया कि हिमाचल से ही करीब 400 खिलाड़ियों ने इन अलग-अलग खेलों में एडमिशन पाने के लिए ट्रायल के लिए आवेदन किया है.
सहायक निदेशक मनोज आवती ने बताया कि आज कि चयनित खिलाड़ियों को सेंटर में ट्रेनिंग से लेकर उन्हें स्पोर्ट्स का सारा आधुनिक आधारभूत ढांचा तैयारी के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. साथ ही खिलाड़ियों का 2.50 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस भी किया जाएगा. इसके अलावा अगर उन्हें खेल के दौरान या तैयारी के दौरान कोई चोट लग जाती है तो इसके लिए 5 लाख का अलग से मेडिकल इंश्योरेंस उनका किया जाएगा.