Happy Sawan 2022: सावन का महीना महादेव को समर्पित है. ऐसे में इन शानदार शायरी, शुभकामनाएं और मैसेज को अपने दोस्तों को भेजें.
Trending Photos
Happy Sawan 2022: सावन का पवित्र महीना कल यानी 14 जुलाई 2022, गुरुवार से शुरू हो रहा है. ऐसे में हर तरफ लोग महादेव की पूजा की तैयारियों में जुटे हुए हैं. हालांकि, इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में लोग व्हाट्सएप और फेसबुक पर फोटो और ग्रीटिंग्स भेजकर पर्व की शुभकामनाएं देते हैं. इसी कड़ी में इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप सावन में अपने दोस्त और परिवार वालों को क्या शुभकामनाएं, संदेश और ग्रीटिंग्स भेजे.
Sawan Somwar 2022: सावन के सोमवार में इन चीजों का सेवन करना होता है फलदायक, महादेव रहते प्रसन्न!
1. फिक्र क्या करूं में चार दिन की जिंदगानी है
जबतक हूं जिंदा, महादेव आपकी पूजा ही मेरी कहानी है
2. मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिए जा
शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किए जा
3. कर्ता करे ना कर सके
शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महाकाल से बड़ा ना कोय
Sawan Somwar 2022: सावन में महिलाएं जरूर पहने हरी चूड़ियां, काफी बड़ी है इसके पीछे की वजह
4. शिव की शक्ति, भोले की भक्ति आपको खुशियों की बहार दे,
महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले
5. शिव शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
इनकी पूजा से भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी, सबको फल जरूर मिलता है
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
6. भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले
Watch Live