Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने 8 करोड़ 25 लाख रुपए से बनने वाले बनोली- हरनेरा सड़क की आधारशिला रखी.
Trending Photos
Himachal Jawali News: कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने आज बुधवार को ज्वाली विधानसभा के तहत बनोली में 8 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाली बनोली- डुगलू-वासा-कोठा-हरनेरा सड़क की आधारशिला रखी. इस अवसर पर एसडीएम मोहिंद्र प्रताप सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहिंद्र धीमान विशेष रूप से उपस्थित रहे.
Mandi News: बारिश-बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने केंद्र से 8 लोगों की टीम पहुंची मंडी
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने बताया कि साढ़े नौ किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य नाबार्ड के तहत किया जाएगा. जिससे क्षेत्र के 11 गांवों की आबादी को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस सड़क को बनाने के लिए लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी. उन्होंने चुनावों से पहले लोगों से किये गए अपने वायदे को प्राथमिकता से पूरा किया है.
उन्होंने बताया कि इस सड़क के बनने से ज्वाली से नूरपुर की दूरी कम होने के साथ समय की भी बचत होगी. साथ ही कहा कि मंढोल-चचियां-राजा का तालाब सड़क के शेष बचे निर्माण कार्य को बरसात खत्म होने के पश्चात युद्धस्तर पर शुरू किया जाएगा.
चन्द्र कुमार ने बताया कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की भाग्य रेखाएं होती हैं. जहां सड़क पहुंचती है वहां विकास के साथ क्षेत्र में आर्थिक खुशहाली सुनिश्चित होती है. उन्होंने बताया कि प्रदेश की लगभग 95 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है. प्रदेश सरकार इन क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाने के साथ अन्य विकास कार्यों को विशेष तरजीह दे रही है.
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पुलों का जाल बिछाया गया है. इस क्षेत्र के 90 प्रतिशत गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जा चुका है तथा शेष बचे गांवों को भी प्रथमिकता के आधार पर सड़क सुविधा प्रदान की जाएगी.
कृषि मंत्री ने बताया कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में इस क्षेत्र में विकास कार्यों को ग्रहण लग गया था. विधानसभा क्षेत्र में रुके हुए सभी विकास कार्यों को चरणबद्ध तरीके से युद्धस्तर पर पूरा किया जाएगा. अधिकारियों तथा ठेकेदारों से निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने सहित धन के सही इस्तेमाल सुनिश्चित बनाने पर भी बल दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि बनोली क्षेत्र में पानी की कमी को दूर करने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा एक नया ट्यूबवेल लगाने के लिए सर्वे पूरा किया जा चुका है. इसके अलावा जरूरत के अनुसार यहां पर बड़ी क्षमता के भंडारण टैंक भी बनाये जाएंगे.
चन्द्र कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में मक्की की फसल को कीड़ा लगने के कारण कुछ नुकसान पहुंचा है. जिसको रोकने के लिए उन्होंने विभाग के अधिकारिओं को किसान के खेतों में जाकर तुरन्त आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
कृषि मंत्री ने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश में घटित प्राकृतिक आपदा के कारण जानमाल को भारी नुकसान पंहुचा है. जिससे प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार चार हजार करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान आंका गया है. उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र को भी इसके कारण 85 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा है.