Himachal Byelection : उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद, सीएम के क्षेत्र सेराज में सबसे ज्यादा पड़े वोट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1018209

Himachal Byelection : उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद, सीएम के क्षेत्र सेराज में सबसे ज्यादा पड़े वोट

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को एक संसदीय और तीन विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. मंडी संसदीय क्षेत्र में 56.66 फीसदी लोगों ने मतदान किया.

मतदान के लिए इंतजार करते मतदाता.

संदीप सिंह/मंडी : हिमाचल प्रदेश में शनिवार को एक संसदीय और तीन विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. मंडी संसदीय क्षेत्र में 56.66 फीसदी लोगों ने मतदान किया. इसी सीट के अंतर्गत आने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सेराज में सबसे ज्यादा 70.34 फीसदी लोगों ने वोट डाले.

इसके अलावा जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 78.75%, अर्की विधानसभा सीट पर 64.97%और फतेहपुर विधानसभा में 66.20% मतदान हुआ. उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई.  

WATCH LIVE TV 

निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मंडी जिला मुख्यालय में शाम 6 बजे तक 55.83 प्रतिशत मतदान जो चुका था.

वोटिंग के अंतिम मिले आंकड़े के मुताबिक कुल्लू जिला में 55.34 प्रतिशत, रामपुर में 59.59 प्रतिशत, जिला किन्नौर में 54.61प्रतिशत, लाहौल स्पीति जिला में 56.44 प्रतिशत और भरमौर में 50.61 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल्लू जिला में 55.34% लोगों ने वोट डाला     

सबसे कम वोटिंग सरकाघाट में 

सरकाघाट में सबसे कम 46.72% मतदान हुआ. इसके अलावा मनाली में 62.32%, करसोग में 55.17 प्रतिशत, नाचन में 63.97% लोगों ने मतदान में भाग लिया. 

Trending news