Himachal Monsoon Session: लड़कियों की उम्र 18 साल से होगी 21 साल! विधानसभा में आज संशोधन विधेयक होगा पेश
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2402239

Himachal Monsoon Session: लड़कियों की उम्र 18 साल से होगी 21 साल! विधानसभा में आज संशोधन विधेयक होगा पेश

Himachal Monsoon Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज शुरू होगा. 10 दिनों का यह सत्र 9 सितंबर तक चलेगा. सदन में सड़क, पुल, विनाश, अपराध, नशा, स्कूलों के विलय जैसे कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बातचीत होगी.

 

Himachal Monsoon Session: लड़कियों की उम्र 18 साल से होगी 21 साल! विधानसभा में आज संशोधन विधेयक होगा पेश

Himachal Monsoon Session: हिमाचल प्रदेश में सरकार द्वारा लड़कियों के विवाह की उम्र 21 साल करने की तैयारी है. विधानसभा के मानसून सत्र में आज बाल विवाह प्रतिषेध (हिमाचल प्रदेश संशोधन विधेयक 2024) पारित किया जाएगा. सभा में संशोधन विधेयक पास होने के बाद औपचारिकताएं पूरी होते ही यह कानून लागू कर दिया जाएगा.

अभी देश समेत प्रदेश में लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल है. राज्य सरकार इसमें 3 साल का इजाफा करना चाह रही है. इसके संशोधित ड्राफ्ट को कैबिनेट द्वारा पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. सोशल जस्टिस मिनिस्टर धनीराम शांडिल ने बताया कि शादी की उम्र बढ़ने से लड़कियों को जीवन में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे.

ये भी पढ़े-: Himachal Monsoon Session: हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज आज, पहले दिन हंगामे के पूरे आसार

अभी कुछ लोग लड़कियों की छोटी उम्र में शादी कर देते है. इससे बच्चियां पढ़ाई नहीं कर पाती और जीवन में आगे नहीं बढ़ पाती. सरकार चाहती है कि शादी की उम्र बढ़ाकर उन्हें कुपोषण से बचाया जाए, क्योंकि जल्दी शादी के कारण मां बनने से उनके स्वास्थ्य पर कई बार बुरा असर पड़ता है. जल्दी शादी के कारण कई महिलाएं अपने करियर में भी आगे नहीं बढ़ पाती है. 

Trending news