Himachal Pradesh में अलीखड्ड से पानी उठाने को लेकर चल रहा विवाद, ग्रामीणों के समर्थन में उतरे कांग्रेस वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2100749

Himachal Pradesh में अलीखड्ड से पानी उठाने को लेकर चल रहा विवाद, ग्रामीणों के समर्थन में उतरे कांग्रेस वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर

Himachal Pradesh News: अलीखड्ड से पानी उठाने के खिलाफ ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन 16वें दिन पहुंच चुका है. पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर ने ग्रामीणों को समर्थन दिया है.

Himachal Pradesh में अलीखड्ड से पानी उठाने को लेकर चल रहा विवाद, ग्रामीणों के समर्थन में उतरे कांग्रेस वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर

विजय भारद्वाज/बिलासपुर: अलीखड्ड से पानी उठाने को लेकर चला विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिमाचल प्रदेश की सीमेंट कंपनी अंबुजा को अलीखड्ड से पानी पहुंचाने के मकसद से बनाई जा रही योजना के खिलाफ बिलासपुर जिला के नैनादेवी उपमंडल के तहत अलीखड्ड से लगती पंचायत के ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आज इस प्रदर्शन को 16 दिन पूरे हो चुके हैं. 

वहीं नैनादेवी से भाजपा विधायक रणधीर शर्मा द्वारा ग्रामीणों को अपना समर्थन दिए जाने के बाद अब पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर भी ग्रामीणों के समर्थन में उतरते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने हिमाचल में IISER संस्थान खोलने को लेकर क्या कहा

सर्किट हाउस बिलासपुर में प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा कि अलीखड्ड पर बिलासपुर जिला के लिए 35 पेयजल योजनाओं सहित दामीघाटी सिंचाई योजना चल रही है. उन्होंने कहा कि अलीखड्ड का सारा पानी उन इलाकों में जा रहा है जिनका हक अलीखड्ड पर नहीं बनता, जबकि नवगांव की पंचायतों को जिनका अधिकार बनता है उन्हें अलीखड्ड से पानी नहीं मिल रहा है. 

ऐसे में अब जहां से परकोलेशन वेल स्कीम बननी चाहिए वहां से नहीं बन रही और अलीखड्ड से पानी उठाकर अंबुजा सीमेंट कंपनी प्रबंधन लोगों के नाम से पानी उठाकर अपने लिए ले जाना चाहता है, जिसका संज्ञान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री लेने की रामलाल ठाकुर ने अपील की है ताकि अलीखड्ड का पानी ना सूखे और इससे लगती पंचायतों को पेयजल व सिंचाई की योजनाओं को लेकर पानी मिल सके. 

ये भी पढ़ें- Dharamshala में केंद्र सरकार और सुक्खू सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे मजदूर

वहीं रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2030 तक देश में सूखा पड़ने की संभावना जताई है. ऐसे में अलीखड्ड का पानी किसी निजी कंपनी को लाभ पहुंचाने के मकसद से योजना बनाकर उठाना सरासर गलत है. साथ ही रामलाल ठाकुर ने इस योजना को बनाने में शामिल जलशक्ति विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सरकार द्वारा एफआईआर दर्ज कर सख्स कार्रवाई करने की अपील भी की है. 

वहीं इस मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि प्लानिंग की मीटिंग के दौरान नैनादेवी विधायक रणधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष अलीखड्ड पानी विवाद का मसला रखा था और अर्की विधायक संजय अवस्थी द्वारा अलीखड्ड से उनकी विधानसभा क्षेत्र की कुछ पंचायतों को पानी पहुंचाने के मकसद से योजना बनाने की बात कही गई थी जो कि सरकार के ध्यान में है. सरकार की यही मंशा है कि अलीखड्ड से लगती पंचायतों को पानी मिले और कोई भी स्कीम प्रभावित ना हो, इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

WATCH LIVE TV

Trending news