CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की बिगड़ी तबियत, पेट में इन्फेक्शन के चलते IGMC में कराया गया भर्ती
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1931172

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की बिगड़ी तबियत, पेट में इन्फेक्शन के चलते IGMC में कराया गया भर्ती

CM Sukhvinder Singh Sukhu News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को देर रात पेट में दर्द होने की वजह से IGMC शिमला में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर्स ने उनके पेट में इंफेक्शन बताया, हालांकि अब सीएम सुक्खू का तबियत ठीक है. 

 

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की बिगड़ी तबियत, पेट में इन्फेक्शन के चलते IGMC में कराया गया भर्ती

समीक्षा कुमारी/शिमला: बुधवार देर रात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके तुरंत बाद उन्हें शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में भर्ती करवाया गया. जानकारी के मुताबिक, सीएम सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के पेट में इंफेक्शन होने के चलते उन्हें अस्पताल लाया गया. यहां उनका अल्ट्रासाउंड करवाया गया. हालांकि अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट नॉर्मल आई है. 

सीएम सुक्खू की सभी मेडिकल रिपोर्ट्स नॉर्मल
बता दें, सीएम सुक्खू की तबियत बिगड़ने के बाद पार्टी कार्यकर्ता और उनके चाहने वाले लोग जल्द उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं. डॉक्टर्स ने मुख्यमंत्री का प्रॉपर हेल्थ चेकअप किया है. अब सीएम सुक्खू की तबियत ठीक है. उनकी सभी रिपोर्ट्स नॉर्मल हैं. हालांकि अभी वे इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती हैं. अभी उन्हें कुछ समय के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. इस दौरान उनके और भी कई मेडिकल टेस्ट किए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh की कल्चर परेड में एक साथ देखने को मिल जाएगी देश-विदेश की संस्कृति

सीएम सुक्खू के मीडिया सलाहकार ने दी जानकारी
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया सुबह 3 बजे मुख्यमंत्री को पेट दर्द के चलते आईजीएमसी लाया गया था, जहां उनके पेट में इंफेक्शन बताया गया है. डॉक्टर्स ने उन्हें दो दिन तक आराम करने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि अब घबराने जैसी कोई बात नहीं है. मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में सुधार है. मुख्यमंत्री लगातर दौरे कर रहे थे, जिसके बाद उनकी अचानक तबियत खराब हुई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. 

ये भी पढ़ें- नशा तस्करों को दी जाएगी सजा ए मौत, पूर्व CM प्रेम सिंह धूमल ने पुलिस पर उठाए सवाल

पहले भी हुई थी तबियत खराब
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 1 बजे सीएम सुक्खू को पेट में दर्द हुआ था. इस दौरान सीएम अपने निवास ओक ओवर में थे. यहां उन्हें सीधा आईजीएमसी ले जाया गया. जांच के दौरान पता चला कि उन्हें पेट में इंफेक्शन है. हालांकि अब उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया गया है. गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले भी मुख्यमंत्री की तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें पंजाब में मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

WATCH LIVE TV

Trending news