हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी को देख भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1777581

हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी को देख भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश के चलते बुरा हाल है. जगह-जगह जलभराव की वजह से बाढ़ और लैंडस्लाइड हो गए, जिसके चलते लोगों का काफी नुकसान हुआ है.

हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी को देख भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश के चलते बुरा हाल है. जगह-जगह जलभराव की वजह से बाढ़ और लैंडस्लाइड हो गए, जिसके चलते लोगों का काफी नुकसान हुआ है. इन हालातों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इन्हें आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. 

सीएम सुक्खू ने ट्वीट कर कही ये बात
इस बीच सीएम सुक्खू ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि 'सांगला से करछम तक पर्यटकों की निकासी का कार्य फिलहाल जारी है. चूंकि सांगला घाटी दुर्गम है, इसलिए बचाव और सहायता कार्यों में प्रशासन और पुलिस का समर्थन करने के लिए सेना और आईटीबीपी की एक संयुक्त टीम को चॉपर के माध्यम से तैनात किया जा रहा है. अब तक 2 उड़ानों में 27 पर्यटकों को बचाया जा चुका है'.

जेपी नड्डा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
बता दें, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मंडी और कुल्लू के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद दोपहर बाद मनाली पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल भी उनके साथ मौके पर मौजूद रहे. जेपी नड्डा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सामरिक मार्ग NH3 जो मनाली को UT लद्दाख से जोड़ता है यह कब तक बहाल होगा इस पर बीआरओ के अधिकारियों से चर्चा की.  

वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार बहुत नुकसान हुआ है, जिसके तहत केंद्र सरकार हिमाचल की पूरी ताकत से मदद करेगा. फिलहाल मौजूदा स्थिति क्या है इस पर प्रशासन से बातचीत हुई है, लेकिन रीस्टोरेशन वर्क को लेकर अभी और भी बातचीत की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से हिमाचल को मदद देने को लेकर एक बार फिर से चर्चा करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद भारत सरकार से हिमाचल को मिल सके.

WATCH LIVE TV

Trending news