Himachal Pradesh NH 5 News: हिमाचल प्रदेश में लगातार हुई बारिश से भारी तबाही मची. मानसून सीजन के दौरान लगातार हुई बारिश से कई भवन और वाहन पानी में बह गए. इससे कई सड़कें और नेशनल हाइवे भी प्रभावित हुए. ऐसे में एक बार लैंडस्लाइड के कारण एक नेशनल हाइवे बंद हो गया है.
Trending Photos
Chandigarh-Shimla Highway News: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में निगुलसारी के पास भारी भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 5 एक बार फिर बंद हो गया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिशासी अभियंता केएल सुमन ने बताया कि किन्नौर जिला के निगुलसरी के पास नेशनल हाईवे पूरी तरह बंद हो गया है. नेशनल हाईवे का करीब डेढ़ सौ मीटर हिस्सा पूरी तरह जमीन में धंस गया है. वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है. किन्नौर जाने के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग भी नहीं है. इस बीच किन्नौर और लाहौल स्पीति का यातायात संपर्क भी दूसरे राज्यों से कट गया है.
#WATCH | Himachal Pradesh: National Highway 5 blocked closed due to heavy landslide near Nigulsari in Kinnaur district.
(Video source: NHAI) pic.twitter.com/Dg7VnNTMXj
— ANI (@ANI) September 8, 2023
WATCH LIVE TV