Himachal Pradesh NH 5 news: किन्नौर में नेशनल हाईवे 5 पर भारी भूस्खलन, रास्ता बंद
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1860935

Himachal Pradesh NH 5 news: किन्नौर में नेशनल हाईवे 5 पर भारी भूस्खलन, रास्ता बंद

Himachal Pradesh NH 5 News: हिमाचल प्रदेश में लगातार हुई बारिश से भारी तबाही मची. मानसून सीजन के दौरान लगातार हुई बारिश से कई भवन और वाहन पानी में बह गए. इससे कई सड़कें और नेशनल हाइवे भी प्रभावित हुए. ऐसे में एक बार लैंडस्लाइड के कारण एक नेशनल हाइवे बंद हो गया है. 

Himachal Pradesh NH 5 news: किन्नौर में नेशनल हाईवे 5 पर भारी भूस्खलन, रास्ता बंद

Chandigarh-Shimla Highway News: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में निगुलसारी के पास भारी भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 5 एक बार फिर बंद हो गया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिशासी अभियंता केएल सुमन ने बताया कि किन्नौर जिला के निगुलसरी के पास नेशनल हाईवे पूरी तरह बंद हो गया है. नेशनल हाईवे का करीब डेढ़ सौ मीटर हिस्सा पूरी तरह जमीन में धंस गया है. वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है. किन्नौर जाने के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग भी नहीं है. इस बीच किन्नौर और लाहौल स्पीति का यातायात संपर्क भी दूसरे राज्यों से कट गया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news