Himachal Pradesh News: डीजीपी संजय कुंडू ने मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आपदा से निपटने का ऑपरेशन 15 सितंबर तक चलेगा.
Trending Photos
कोमल लता/मंडी: जिला मंडी में बारिश और बाढ़ के चलते हुए नुकसान को लेकर हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने आज मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंडी में आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन के कर्मचारी दिन-रात ड्यूटी पर तैनात रहे, लेकिन आपदा के समय इस तरह की भयानक स्थिति बनी हुई थी, जिसमें पुलिस बल भी घबरा सकता था, लेकिन मंडी की पुलिस टीम ने इसका डटकर सामना किया जो यहां की पुलिस का एक सराहनीय कदम है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला मंडी में अभी तक 7 मौतें हुई हैं.
संजय कुंडू ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 से ज्यादा बाहरी देशों के लोग हिमाचल प्रदेश में आए थे, जिनका रेस्क्यू करने का कार्य पुलिस विभाग द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता पर्यटकों को सुरक्षित निकालने की है. अभी तक कई पर्यटकों को सुरक्षित घर भेज दिया गया है और अभी भी कुछ पर्यटकों को उनके घर भेजने का कार्य जारी है.
ये भी पढ़ें- बाढ़ पीड़ितों को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दिया आश्वासन
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस विभाग को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि 15 सितंबर तक इसी तरह से निरंतर रूप से ऑपरेशन चलाए रखें. जो लोग लापता हैं उन्हें ढूंढना इस वक्त पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती और सबसे पहली प्राथमिकता है. लापता हुए लोगों को ढूंढने के लिए पुलिस बल की ओर से जो बन पाएगा पूरा प्रयास किया जाएगा.
इस दौरान एसपी मंडी सौम्या ने कहा कि जैसे ही पुलिस विभाग को मौसम का अलर्ट मिला वैसे ही पुलिस बल ने मनाली की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियों को मंडी में ही रोक दिया और पर्यटकों को रहने की यहीं पर सलाह दी गई. संजय कुंडू ने कहा कि अगर पहले ही पुलिस विभाग अलर्ट पर न होता तो इससे भी ज्यादा त्रासदी देखने को मिलती.
ये भी पढ़ें- Farmer News: बारिश के कारण किसानों और बागवानों को हुआ भारी नुकसान
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग 24 घंटे प्रभावित क्षेत्रों में तैनात है. हिमाचल प्रदेश में जितने भी नेशनल हाईवे प्रभावित हुए हैं, वहां भी पुलिस के जवानों को 24 घंटे के लिए तैनात किया गया है. जब तक हिमाचल प्रदेश में सामान्य स्थिति नहीं हो जाती तब तक पुलिस बल तैनात रहेगा. मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशानुसार 15 सितंबर तक पुलिस बल लगातार फील्ड में डटा रहेगा.
इसके साथ ही मंडी की एसपी ने बताया कि 9 तारीख से लगातार पुलिस बल लोगों की सुरक्षा के लिए मदद कर रहा है, जिसमें अभी तक 700 लोगों को खतरों वाली जगह से निकालकर सुरक्षित भेजा गया है. 32 लोगों का रेस्क्यू मंडी जिला में किया गया है इनमें से 6 ब्रिज कॉलेप्स हुए हैं.
WATCH LIVE TV