Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बाद से सियासी उठा-पटक जारी है. इस बीच विपिन सिंह परमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस के विधायकों पर कोई दबाव नहीं बनाया है.
Trending Photos
समीक्षा राणा/शिमला: हिमाचल प्रदेश में चल रही सियासी उठा-पटक के बीच भाजपा लगातर कांग्रेस सरकार के अल्पमत में होने की बात कह रही है. भाजपा विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने शिमला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को बचाने के लिए रेवड़ियां बांटी जा रही हैं.
विपिन सिंह परमार ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस के चुने विधायकों के सहयोग से बीजेपी कैंडिडेट हर्ष महाजन की जीत हुई, जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार हिल गई है. उन्होंने कहा कि उसके बाद बिना किसी दलील को सुने सदस्यता रद्द करने का फरमान जारी कर दिया गया. परमार ने कहा कि सरकार को बचाने के लिए अब रेवड़ियां बांटने का प्रयास किया जा रहा है. कांग्रेस अपनी डूबती नईया को पार लगाने के लिए रेवड़ियां बांट रही है.
ये भी पढ़ें- Avalanche in Manali: मनाली-सोलंग सड़क पर आया एवलांच, बाल बाल बचे राहगीर!
विपिन परमार ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ अपनी आवाज उठाने वाले चुने हुए विधायकों को मुख्यमंत्री ने काले नाग तक कह दिया. बीजेपी इस तरह के अमर्यादित शब्दों की निंदा करती है. उन्होंने कहा कि इन विधायकों के कांग्रेस द्वारा पुतले फूंके जा रहे हैं, जिससे प्रदेश में अव्यवस्था फैलाई जा रही है. इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री स्वयं हैं.
परमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार अल्पमत में है. विधानसभा में कटौती प्रस्ताव के दौरान उन्हें मतदान से वंचित रखा गया, जिससे पता चल गया था कि यह सरकार अल्पमत में है. बीजेपी के पंद्रह सदस्यों को सदन से निष्कासित कर दिया है. सरकार के पास पूरा बहुमत नहीं था. 12 बजे सदन शुरू होना था बीजेपी के और छह अन्य विधायक सदन में थे, लेकिन स्पीकर सदन में नहीं आए और 2 बजे आने के बाद बजट पास किया गया.
ये भी पढे़ं- Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से जन-जीवन प्रभावित, कई रास्ते बंद!
विपिन परमार ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस के विधायकों पर कोई दबाव नहीं बनाया है. उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी है. विपक्ष प्रदेश किस दिशा में जा रहा है इसे लेकर चिंतित है.
WATCH LIVE TV