Drinking Water Supply: शिमलावासियों के लिए अच्छी खबर, शहर के इस एरिया में अब हर दिन मिलेगा पानी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1338643

Drinking Water Supply: शिमलावासियों के लिए अच्छी खबर, शहर के इस एरिया में अब हर दिन मिलेगा पानी

Drinking Water Supply: परियोजनाओं से पानी की सप्लाई बढ़ने के बाद दो दिन से इस जोन में रोज पानी देने का ट्रायल चल रहा था. जिसके सफल होने के बाद कंपनी ने सोमवार से इसके लिए नियमित सप्लाई देने की योजना बनाई थी, लेकिन सोमवार सुबह से ही गिरी और गुम्मा परियोजनाओं में बिजली कटने के चलते पंपिंग बंद हो गई. 

Drinking Water Supply: शिमलावासियों के लिए अच्छी खबर, शहर के इस एरिया में अब हर दिन मिलेगा पानी

Drinking Water Supply: हिमाचल की राजधानी शिमला के शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है. संजौली और छोटा शिमला जोन के बाद शहर के कोर एरिया यानि की सेंट्रल जोन में अब रोज पानी मिलेगा. बता दें, इस जोन में रिज टैंक से ज्यादातर इलाकों में पानी की सप्लाई दी जाती है. कंपनी ने बुधवार से इस जोन के सभी इलाकों में रोज पानी देने के निर्देश जारी कर दिए हैं. 

Himachal Weather: हिमाचल में कहीं निकली धूप, तो कहीं हुई बारिश, मौसम विभाग ने कही ये बात

बता दें, परियोजनाओं से पानी की सप्लाई बढ़ने के बाद दो दिन से इस जोन में रोज पानी देने का ट्रायल चल रहा था. जिसके सफल होने के बाद कंपनी ने सोमवार से इसके लिए नियमित सप्लाई देने की योजना बनाई थी, लेकिन सोमवार सुबह से ही गिरी और गुम्मा परियोजनाओं में बिजली कटने के चलते पंपिंग बंद हो गई. इसकी वजह से पूरी शहर में दिनभर पानी की सप्लाई नहीं हुई. 

पंपिंग में रुकावट के कारण संजौली समेत कई जोन में भी सप्लाई कट गई थी. इसी वजह से मंगलवार को भी शहर में कई जगहों पर सप्लाई प्रभावित रही. ऐसे में लोगों को सिर्फ आज भर का इंतजार करना होगा. बुधवार से सेंट्रल जोन में रोज पानी मिलने लगेगा. इसके अलावा लक्कड़ बाजार जोन में भी रोज पानी दिया जा रहा है. पेयजल कंपनी ने कहा है कि अब सिर्फ चौड़ा मैदान जोन बचा है, जहां नियमित सप्लाई का शेड्डयूल बनाया जा रहा है. 

आपको बता दें, बुधवार से हर दिन सेंट्रल जोन में रिज मैदान, मालरोड, सब्जी मंडी, मेट्रोपोल, हाईकोर्ट एरिया, लोअर बाजार, मिडल बाजार, रामबाजार, कृष्णानगर, बसस्टैंड, लालपानी, कैथू, यूएस क्लब जबकि लक्कड़ बाजार में कैलस्टन, भराड़ी, रुल्दूभट्ठा, कुफ्टाधार, जाखू और बैनमोर क्षेत्र शामिल हैं.  मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, पेयजल कंपनी के एजीएम सुमित सूद ने कहा कि सेंट्रल जोन में भी हर दिन सप्लाई देने के निर्देश जारी कर दिए हैं. 

Watch Live

Trending news