Kullu Snowfall: दिसंबर में भी बर्फ के बिना सूनी पड़ी लाहौल की पहाड़ी, कारोबारी की बढ़ी परेशानी!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2545082

Kullu Snowfall: दिसंबर में भी बर्फ के बिना सूनी पड़ी लाहौल की पहाड़ी, कारोबारी की बढ़ी परेशानी!

Kullu Snowfall News in Hindi: दिसंबर का महीना शुरू हो गया है, लेकिन अब हिमाचल में बर्फबारी देखने को नहीं मिल रही हैं. वहीं, बर्फबारी नहीं होने से कारोबारी भी परेशान है. 

Kullu Snowfall: दिसंबर में भी बर्फ के बिना सूनी पड़ी लाहौल की पहाड़ी, कारोबारी की बढ़ी परेशानी!

Kullu Snowfall News: दिसंबर का महीना भी शुरू हो चुका है लेकिन अभी भी हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर बर्फबारी नहीं हुई है. ऐसे में सूखे के चलते जहां किसानों और बागवानों की चिंता बढ़ गई है. तो वही पर्यटन कारोबारी को भी चिंता सता रही है कि अगर दिसंबर माह में भी बर्फबारी ना हुई तो इससे पर्यटन कारोबार खासा प्रभावित होगा.

हालांकि बाहरी राज्यों से बर्फबारी का मजा लेने के लिए सैलानी होटल संचालकों तथा ट्रैवल एजेंट से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन बर्फबारी ना होने के चलते सैलानी फिलहाल अपने घरों में ही रहने को मजबूर हो गए हैं.

जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो दिसंबर माह में भी यहां की पहाड़ियां सूनी पड़ी हुई है और लाहौल घाटी में भी बर्फबारी नहीं हुई है. मौसम में आए बदलाव के चलते दिसंबर माह में भी लाहौल की पहाड़ियां सूनी पड़ी हुई है. सैलानी बर्फबारी का मजा लेने के लिए लाहौल घाटी का रुख तो कर रहे हैं, लेकिन सूखे पहाड़ देखकर वह वापस मनाली लौट रहे हैं.

ऐसे में अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में स्थानीय पर्यटन कारोबारी के द्वारा मशीन के माध्यम से कृत्रिम बर्फ तैयार की जा रही है और सैलानी कृत्रिम बर्फ को देखकर ही इसका लुत्फ उठा रहे हैं. अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के समीप स्थानीय पर्यटन कारोबारी देवराज के द्वारा मशीन के माध्यम से बर्फ तैयार किया जा रही है. 

मशीन पानी को फव्वारे के माध्यम से हवा में उड़ा रही है और माइनस तापमान के चलते पानी के बूंदे बर्फ बनाकर नीचे बरस रही है. सैलानी कृत्रिम बर्फ के बीच ही अपनी यात्रा को यादगार बनाने में जुटे हुए हैं.

लाहौल पहुंचे सैलानियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि दिसंबर माह में उन्हें यहां बर्फबारी देखने को मिलेगी, लेकिन अभी तक आसमान से बर्फ नहीं गिरी है. ऐसे में यहां पर मशीन के माध्यम से कृत्रिम बर्फ तैयार की जा रही है और वह कृत्रिम बर्फबारी में ही मजा कर रहे हैं.

गौर रहे कि इस बार दिसंबर माह में भी पहाड़ियां बिल्कुल सूखी है और इससे यहां का पर्यटन कारोबार भी प्रभावित हो रहा है. हालांकि मनाली व लाहौल घूमने के लिए सैलानी आ रहे हैं और मनाली में होटल की ऑक्युपेंसी भी 60% हो गई है. वही क्रिसमस में नए साल की तैयारी में भी होटल कारोबारी जुट गए हैं, लेकिन बर्फबारी व बारिश ना होने के चलते घाटी के किसानों बागवानों की चिंता बढ़ गई है. 

रिपोर्ट- मनीष ठाकुर, कुल्लू

Trending news