Indian Army Martyre Soldier Amrik Singh: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा हादसे में शहीद सैनिक अमरीक सिंह (Amrik Singh) का हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
Trending Photos
Indian Army Martyre Soldier Amrik Singh: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के शहीद अमरीक सिहं आज पंचत्तव में विलीन हो गए. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा हादसे में शहीद हवलदार अमरीक सिंह को बेटे अभिनव ने मुखाग्नि दी. ऐसे में पूरा गांव शमशान घाट स्वर्गधाम में शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचा था.
Weather: बर्फबारी के चलते सैलानियों से गुलजार हुए हिमाचल के कई शहर,शून्य से नीचे पहुंचा तापमान
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा हादसे में शहीद सैनिक अमरीक सिंह का हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में उनके पैतृक गांव गणु मदवाड़ा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद को उनके बेटे अभिनव ने मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी. शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए जनमानस का एक प्रकार से सैलाब ही उमड़ पड़ा.
बता दें, जैसे ही शहीद का र्पार्थिव देह घर पहुंचा वैसे ही घर में चीख पुकार मच गई. शहीद की पत्नी रुचि, बेटा अभिनव, मां ऊषा देवी, पिता धर्मपाल सिंह, बड़े भाई अमरजीत सिंह और छोटे भाई हरदीप सिंह के साथ-साथ वहां मौजूद हर कोई पार्थिव शरीर को देख फफक-फफक कर रो पड़ा.
शहीद अमरीक सिंह का चेहरा आखिरी बार देखते ही उनकी पत्नी और मां बेसुध हो गईं. इस दौरान दोनों के नाते रिश्तेदारों और स्थानीय ग्रामीणों ने ढांढस बंधाया. वहीं, कुछ देर के लिए पार्थिव देह को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था. इसके बाद परिवार की तरफ से अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की गईं. गौरतलब है कि 39 वर्षीय हवलदार अमरीक सिंह बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हुए हादसे में शहीद हो गए थे. अमरीक सिंह 2001 में सेना में भर्ती हुए. इन दिनों वह जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में तैनात थे.
Watch Live