हिमाचल विजिलेंस टीम ने MVI समीर दत्ता को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1237932

हिमाचल विजिलेंस टीम ने MVI समीर दत्ता को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश विजिलेंस की टीम ने सोलन में आधी रात को होटल में दबिश देकर एमवीआइ (MVI) समीर दत्ता को 5 लाख 70 हजार रुपये समेत पकड़ा है. इसके साथ  ही एजेंट दिनेश को भी पकड़ा गया है.

हिमाचल विजिलेंस टीम ने MVI समीर दत्ता को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

पूनम शर्मा/सोलन: हिमाचल प्रदेश विजिलेंस की टीम ने सोलन में आधी रात को होटल में दबिश देकर एमवीआइ (MVI) समीर दत्ता को 5 लाख 70 हजार रुपये समेत पकड़ा है. इसके साथ  ही एजेंट दिनेश को भी पकड़ा गया है. विजिलेंस शिमला एसपी अंजुम आरा ने मामले की पुष्टि करते हुये बताया कि पासिंग के एवज में ये पैसा लिया जाता था.

Aadhaar PAN Link: अगर आपने भी नहीं करवाया है पैन-आधार लिंक, तो अब 1000 लगेगा जुर्माना

बता दें, बीती रात सोलन के दाड़लाघाट के एक निजी होटल में एजेंट के मध्यम से ये डील हो रही थी.  जिसे विजिलेंस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. टीम ने एमवीआई समीर दत्ता को 5 लाख 68 हजार 500 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. 

Udaipur हत्याकांड की सीएम जयराम ने की निंदा, कहा-दोषियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा

जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि दलाल दिनेश ठाकुर ट्रक आपरेटर्स से पासिंग के लिए पैसे एकत्रित करके एमवीआई को देता था. ऐसे में कुछ दिनों से विजलेंस इस मामले में छानबीन कर रही थी. ऐसे में मंगलवार को देर रात विजिलेंस ने एक प्राइवेट होटल में एमवीआइ समीर दत्ता को पैसे गिनते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. 

Watch Live

Trending news