IRCTC Latest Update: आईआरसीटीसी द्वारा रेलवे के टिकट ऑनलाइन बुक करने में लोगों को दिक्कत आ रही है. ऐसे में जानिए क्या है इसके पीछे की वजह..
Trending Photos
Online Railway Ticket: रेलवे ट्रेवल का एक ऐसा माध्यम है. जिससे हर दिन ना जाने कितने लोग सफर करते हैं. वहीं, अगर आप भी IRCTC की साइट से टिकट बुक कर रहे हैं और आपको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.
E- ticket booking is temporarily affected due to technical reasons. Technical team is working on it and booking will made available soon.
— IRCTC (IRCTCofficial) November 23, 2023
ऐसा इसलिए क्योंकि IRCTC की वेबसाइट ही डाउन है जिसके कारण ई-टिकट की बुकिंग नहीं हो रही है.
एक घंटे पहले रेलवे ने जानकारी दी कि कुछ दिक्कतों के वजह से यूजर्स ई-टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से ई-टिकट की बुकिंग अस्थायी रूप से प्रभावित हुई है. हालांकि, टेक्निकल टीम इसके लिए काम कर रही है. जल्द ही बुकिंग की सेवा शुरू हो जाएगी.
Atal Tunnel Video: रोड एक्सीडेंट की ये वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह, तेज रफ्तार कार हुई अनियंत्रित
बता दें, यह दिक्कत आईआरसीटीसी की साइट और एप दोनों में आ रही है. कई यूजर्स ने एप के साथ 502 बैड गेटवे एरर की भी शिकायत की है. हालांकि, रेलवे अब जानकारी दी है कि सारी दिक्कतें ठीक कर ली गई हैं. टिकट की बूकिंग फिर से शुरू कर दी गई हैं.
E ticket booking has been resumed at 13:55 hrs . https://t.co/InyUIovOma
— IRCTC (IRCTCofficial) November 23, 2023