Seraj Assembly: दो बार सिराज सीट से हारे चेतराम, क्या इस बार जयराम ठाकुर को दें पाएंगे टक्कर?
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1426507

Seraj Assembly: दो बार सिराज सीट से हारे चेतराम, क्या इस बार जयराम ठाकुर को दें पाएंगे टक्कर?

Seraj Assembly Seat: 

Seraj Assembly: दो बार सिराज सीट से हारे चेतराम, क्या इस बार जयराम ठाकुर को दें पाएंगे टक्कर?

Himachal Seraj Vidhansabha Seat:  हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. 68 विधानसभा सीटों पर एक फेज में वोटिंग होगी. ऐसे में इन सीटों में कुछ इसी हॉट सीटें भी हैं, जिसपर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है. ऐसे में हर दिन हम आपको कुछ खास सीटों के बारे में बताएंगे जो इसबार के इलेक्शन में अहम रोल निभाएंगी.

हिमाचल की इन हॉट सीटों पर कांटे की टक्कर, BJP या कांग्रेस किसकी बनेगी सरकार?   

जयराम और चेतराम ठाकुर के बीच मुकाबला
इनमें सबसे पहला नाम आता है मंडी की सिराज सीट का. इस सीट से मौजूदा विधानसभा चुनाव में जयराम ठाकुर और कांग्रेस नेता चेतराम ठाकुर के बीच कड़ा मुकाबला है. भाजपा ने सिराज से जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मैदान पर उतारा है, तो कांग्रेस ने चेतराम ठाकुर को फिर से सिराज सीट से टिकट दी है.

राज्य के जिला मंडी से पहले मुख्यमंत्री बनने में कामयाब रहे जयराम ठाकुर सिराज सीट से छठी बार मैदान में है, लेकिन इस बार उनके सिर पर सीएम के चेहरे की अग्निपरीक्षा भी है. वहीं जीत का रथ रोकने के लिए कांग्रेस से वीरभद्र खेमे के अहम खिलाड़ी चेतराम ठाकुर चुनावी मैदान में हैं. 

बता दें, दो दशकों के अधिक समय से इस सीट पर भाजपा की मजबूत पकड़ रही है. जयराम ठाकुर पहली बार 1998 में यहां से चुनाव जीते थे. उन्होंने 2003, 2007, 2012 और 2017 में सिराज सीट पर अपनी शानदार जीत दर्ज की. साल 2017 में सीएम कांग्रेस के चेतराम ठाकुर को करीब 9 हजार वोटों की मार्जिन से हराया था. 

कौन है जयराम ठाकुर? (Jairam Thakur)
1. जयराम ठाकुर का जन्म 6 जनवरी 1965 को हिमाच के मंडी में हुआ है.
2. 1986 में जयराम ठाकुर हिमाचल के एबीवीपी के संयुक्त बने. 
3. 1989-93 में जम्मू और कश्मीर में एबीवीपी के आयोजन सचिव बने.
4. 1993-95 में हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राज्य सचिव बनाए गए.
5. इसके बाद 1998 में पहली बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य चुने गए.
6. इसके बाद 2003-2005 हिमाचल प्रदेश में बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष के रूप में काम किया.
7. 2007 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरी, 2012 में चौथी और 2017 में पांचवीं बार जीत दर्ज की.
8. बता दें, 27 दिसंबर 2017 को हिमाचल प्रदेश के वह 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
9. जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी सेवा दे चुके हैं.

चेतराम ठाकुर? (Chetram Thakur)
चेतराम ठाकुर 1990 से राजनीति में सक्रिय हैं. चेतराम ठाकुर पहली बार 1991 में पंचायत प्रधान बने. इसके बाद 1995 में बीडीसी का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. बता दें, 6 अक्टूबर 1960 को जन्मे चेतराम ठाकुर बचपन से ही राजनीति में आना चाहते थे. उन्होंने साल 2003 में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा था. उस समय वह तीसरे नंबर पर रहे थे, जिसके बाद अगले चुनावों में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. वहीं 2017 में फिर से पार्टी ने चेतराम ठाकुर पर दांव खेला. हालांकि, वह वर्तमान सीएम जयराम ठाकुर से हार गए थे. ऐसे में 2022 के चुनाव में नतीजे किसके हक में होंगे यह 8 दिसंबर को ही पता चलेगा.

Watch Live

Trending news