Khalistan Slogan News: धर्मशाला में सरकारी विभाग की दीवार पर स्प्रे पेंट से खालिस्तान जिंदाबाद लिखा हुए मिला.
Trending Photos
Khalistan Slogans in Dharamshala ahead of ICC World Cup 2023: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला को इस साल आईसीसी वर्ल्ड कप के 5 मैचों की मेज़बानी करने का मौका मिला है. हालांकि, हिमाचल के धर्मशाला में दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए मिले हैं. धर्मशाला में विश्व कप 2023 के मैचों से पहले इस तरह की घटना से सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, धर्मशाला में सरकारी विभाग की दीवार पर स्प्रे पेंट से खालिस्तान जिंदाबाद लिखा हुए मिला, हालांकि, घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. फिलहाल, पुलिस द्वारा इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
वहीं, बाद में इस नारे को मिटाया गया है, लेकिन उसके बावजूद दीवार पर कुछ हद तक ये नारा दिख रहा है. बताया जा रहा है कि जल शक्ति विभाग के दफ्तर की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लिखा गया था और काले रंग के स्प्रे पेंट से ये नारा लिखा गया था.
यह भी बताया जा रहा है कि स्थानीय व्यक्ति द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी थी. वहीं इस घटना के दरमियान IPH विभाग का चौकीदार अश्वनी कुमार रात को इसी इमारत में मौजूद था, और बावजूद इसके, उसकी मानें तो वो इमारत के अंदर था बाहर नहीं। मगर जैसे ही पुलिस आई तो उससे पूछताछ की गई तभी उसे भी जानकारी मिली कि ऐसा भी कुछ यहां लिखा गया है.
गौरतलब है कि धर्मशाला इस साल वर्ल्ड कप 2023 के 5 मैचों की मेज़बानी करेगा और 7 अक्टूबर को धर्मशाला में पहला मैच खेला जाएगा जिसमें बांग्लादेश का मुकाबला अफ़ग़ानिस्तान से होगा. यह घटना भी तब घटी है जब बांग्लादेश की टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है और आज उन्होंने अभ्यास के लिए धर्मशाला के मैदान में जाना था.
यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के मुकाबले के लिए धर्मशाला पहुंची बांग्लादेश की टीम, होटल के लिए हुई रवाना