Lavi Mela 2024: हिमाचल प्रदेश में 11 से 14 नवंबर तक अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला किया जाएगा. लवी मेला की सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय कलाकारों से लेकर मुंबई के स्टार कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है.
Trending Photos
Lavi Mela 2024: अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला 11 से 14 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मेले का विधिवत उद्घाटन हिमाचल के राज्यपाल करेंगे, जबकि समापन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय लवी मेला में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
इस मेले के दौरान विभागों की विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों को प्रदर्शनियों के माध्यम से लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा. सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय कलाकारों से लेकर मुंबई के स्टार कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी तैयारियां पूरी पूरी कर ली गई हैं.
Farmer News: सिरमौर जिला में 'प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना' बनी कारगर
एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि मेले के दौरान मेला मैदान में जहां ड्राई फ्रूट्स यानी सूखे मेवे और किन्नौरी शाल, टोपी, पट्टू, पट्टी, एवं अन्य वस्त्र आकर्षक का केंद्र होंगे. एसडीएम रामपुर ने लोगों से अपील की है कि रामपुर आसपास जहां सड़क किनारे लोगों ने वाहन खड़े किए हैं. उन्हें हटाएं ताकि मेले के दौरान बाधा उत्पन्न न हो.
इसके साथ ही बताया कि 11 नवंबर को पहले दिन मुख्य अतिथि हिमाचल के राज्यपाल होंगे. वहीं 12 तारीख को सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री होंगे, 13 तारीख को लोक निर्माण मंत्री और 14 नवंबर को अंतिम संध्या में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए शिमला की ओर से भारी वाहनों को वजीर बाउडी के पास सतलुज पार से डायवर्ट किया जाएगा, जबकि ऊपर से आने वालों को झाकड़ी से डायवर्ट किया जाएगा.
(विशेषर नेगी/रामपुर)
WATCH LIVE TV