Himachal Pradesh Weather update news in Hindi: फिलहाल हिमाचल प्रदेश में बड़े पैमाने पर पुनर्वास अभियान चल रहा है और इसमें जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) और स्थानीय लोग भाग ले रहे हैं.
Trending Photos
Himachal Pradesh Flood News in Hindi Today Live Updates: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण 72 घंटों (13-15 अगस्त तक) में 71 मौतें हो चुकी हैं और प्रदेश को लगभग 7500 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. (Himachal Pradesh Weather update news in Hindi)
आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 13-15 अगस्त तक हुई लगातार बारिश की वजह से कुल 71 लोगों की मौत हो गई और इस साल मानसून में अब तक लगभग 7,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
उन्होंने बताया कि जुलाई महीने के मुकाबले 13,14 और 15 अगस्त के दौरान हुई लगातार बारिश के कारण अधिक नुकसान हुआ है और मरने वालों की संख्या 71 है. फिलहाल यह अनुमान और भी बढ़ सकता है क्योंकि अभी बचाव और राहत कार्य चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh news: हिमाचल में DM लेंगे स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला
(For Live Updates on Himachal Pradesh Flood and Weather Update News in Hindi Today, stay tuned to Zee PHH)