Himachal Pradesh Flood News LIVE: शिमला के समर हिल में हुए भूस्खलन के बाद लगातार जारी है बचाव अभियान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1828295

Himachal Pradesh Flood News LIVE: शिमला के समर हिल में हुए भूस्खलन के बाद लगातार जारी है बचाव अभियान

Himachal Pradesh Weather update news in Hindi: फिलहाल हिमाचल प्रदेश में बड़े पैमाने पर पुनर्वास अभियान चल रहा है और इसमें जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) और स्थानीय लोग भाग ले रहे हैं.

Himachal Pradesh Flood News LIVE: शिमला के समर हिल में हुए भूस्खलन के बाद लगातार जारी है बचाव अभियान
LIVE Blog

Himachal Pradesh Flood News in Hindi Today Live Updates: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण 72 घंटों (13-15 अगस्त तक) में 71 मौतें हो चुकी हैं और प्रदेश को लगभग 7500 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.  (Himachal Pradesh Weather update news in Hindi)

आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 13-15 अगस्त तक हुई लगातार बारिश की वजह से कुल 71 लोगों की मौत हो गई और इस साल मानसून में अब तक लगभग 7,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

उन्होंने बताया कि जुलाई महीने के मुकाबले 13,14 और 15 अगस्त के दौरान हुई लगातार बारिश के कारण अधिक नुकसान हुआ है और मरने वालों की संख्या 71 है. फिलहाल यह अनुमान और भी बढ़ सकता है क्योंकि अभी बचाव और राहत कार्य चल रहा है.  

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh news: हिमाचल में DM लेंगे स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला

(For Live Updates on Himachal Pradesh Flood and Weather Update News in Hindi Today, stay tuned to Zee PHH)

17 August 2023
14:30 PM

Mandi Flood News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी जिला के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के जुकैण में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और इस कठिन घड़ी में लोगों को आश्वासन दिलाया कि सरकार सभी प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

13:45 PM

हिमाचल त्रासदी से लोग परेशान, NH 21 के बंद होने से ज़िला कुल्लू प्रभावित

रोजमर्रा की चीजों पर संकट, कुल्लू में नहीं मिल रहा पेट्रोल-डीजल

देर रात वैकल्पिक सड़क से ज़िला कुल्लू में पहुँचे तेल के टैंकर

अभी कुछ दिन केवल दस दस लीटर ही मिलेगा पेट्रोल-डीज़ल

12:50 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ समरहिल, शिमला ने आज शिमला में आपदा राहत कोष के लिए 1,82,200 रुपए का चेक भेंट किया।

11:34 AM

Himachal Pradesh Flood 2023: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और संबंधित विभागों को ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि मौसम संबंधित रियल टाइम डेटा उपलब्ध हो सके. इसके तहत मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में उचित कदम उठाने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं बल्कि राज्य सरकार आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल को आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध करवाएगी. 

 

11:12 AM

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा "रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, शव को निकालने का काम चल रहा है और भी शव होने की संभवना है. हम युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं, अभी एक और शव बरामद हुआ है." उन्होंने यह भी कहा कि "कल कांगड़ा वैली हवाई दौरा किया था जहां डैम के पानी छोड़ने से हालत खराब हुए हैं और पीएम मोदी जी से भी बात करूंगा कि निश्चित तौर पर ये जो आपदा आई है उससे बहुत नुकसान हुआ है और ऐसे में केंद्र सरकार से अपील है कि आपदा राहत की पहली किस्त रिलीज हो जाए, जिससे हमें राहत मिले." 

10:27 AM

Shimla News Today: शिमला शिव बावड़ी मंदिर में रेस्क्यू जारी

शिमला के शिव बावड़ी मंदिर में रेस्क्यू जारी है और यह रेस्क्यू का चौथा दिन है. इस दौरान शिमला में आज सुबह एक और शव बरामद किया गया और इसके साथ ही मृतकों की संख्या 14 पहुंच गई है. 

09:46 AM

Shiv Baudi Temple in Shimla News: शिव बावड़ी मंदिर में एक और शव बरामद हुआ है.

08:42 AM

Himachal Pradesh Rescue Operation: एनडीआरएफ का कहना है कि 14 टीमें हिमाचल प्रदेश और पंजाब में खोज और बचाव अभियान चला रही हैं.

08:19 AM

Himachal Pradesh Flood: IAF के मुताबिक पिछले 48 घंटों में हेलिकॉप्टरों ने 50 से अधिक उड़ानें भरीं, 780 से अधिक लोगों को बचाया

07:32 AM

Mandi News: मंडी जिले के लिए आज सुबह 07:00 बजे तक का यातायात अपडेट।

fallback

07:30 AM

Chamba News Update: चंबा के लिए अहम जानकारी

fallback

07:28 AM

Himachal Pradesh Rains News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कुल 1220 अवरुद्ध सड़कों में से लगभग 400 को फिर से चालू कर दिया गया है.  

 

07:27 AM

Himachal Pradesh Flood News in Hindi: राज्य आपदा प्रबंधन द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 1,762 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और 8,952 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, इस साल के मानसून सीजन में 113 भूस्खलन हुए हैं. 

 

Trending news