Hamirpur News: सुजानपुर कस्बे में रह रहे एक मुस्लिम परिवार ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2447492

Hamirpur News: सुजानपुर कस्बे में रह रहे एक मुस्लिम परिवार ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

Hamirpur News: हमीरपुर जिला के सुजानपुर कस्बे में मौजूद मुस्लिम समुदाय के एक परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उनका आरोप है कि कुछ लोगों ने उनकी प्रॉपर्टी पर तोड़फोड़ की और अब उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. 

Hamirpur News: सुजानपुर कस्बे में रह रहे एक मुस्लिम परिवार ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

अरविंदर सिंह/हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर कस्बे के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के एक परिवार की जमीन पर जेसीबी से लगाकर तोडफोड का मामला सामने आया था, जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके जेसीबी को जब्त कर लिया है. 

सुजानपुर के वार्ड नंबर 09 में रहने वाले फेमिदा बेगम पत्नी शफीक अहमद खान ने बताया कि उनकी वार्ड नंबर 8 में जमीन है, जिस पर बीते 35 वर्ष से कब्जा है. यह जमीन कागजों में हमारे बेटों के नाम पर है. बीते रविवार को शहर के कुछ लोगों ने नाजायज तरीके से जमीन के भीतर जेसीबी चलवा कर तोड़फोड़ कर दी. इस तोड़फोड़ में उनका भारी नुकसान हुआ है. जमीन के भीतर लगाई गई रुई पिंजन मशीन भी तहस-नहस कर दी. 

मंडी में बाहरी दर्जी बनाम लोकल दर्जी की लड़ाई हुई शुरू, दर्जियों ने खोला मोर्चा

वहीं, मुस्लिम परिवार की बुजुर्ग महिला फेमिदा बेगम ने बताया कि जेसीबी चलाकर की गई तोडफोड के बाद जान से मारने की भी धमकियां दी जा रही हैं. ऐसे में वे पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हैं. परिवार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाए और हमें सुरक्षा दी जाए.

फेमीदा बेगम की बेटी ने बताया कि बीते रविवार को सुजानपुर शहर के कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर तोड़फोड़ की. उन्होंने बताया कि वे पिछले 35 वर्षों से पिंजाई का कार्य करते आ रहे हैं, लेकिन अचानक से प्रॉपर्टी को तोड़ने पर लोगों से सवाल जवाब किया गया तो उन्होंने विशेष समुदाय कहकर पुकारा और यहां से बाहर निकालने की धमकी दी. इसी दौरान उनके परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई है, जिसकी शिकायत सुजानपुर थाना में दर्ज करवाई गई है.

शिमला में आपसी भाईचारे से रहते हैं सभी समुदाय के लोग, माहौल बिगाड़ने की हो रही कोशिश

वहीं, एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि सुजानपुर के वार्ड नंबर 09 के फेमिदा बेगम पत्नी शफीक अहमद खान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ताओं ने कार्यालय में आकर भी मुलाकात की है. एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि जेसीबी के माध्यम से तोडफोड करने का काम किया गया है. अभी थाना में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस भी मौके पर भेजी गई है. उन्होंने बताया कि जेसीबी को कब्जे में लिया गया है और बाकी छानबीन की जा रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news