Himachal Pradesh Latest News: हिमाचल प्रदेश के कनाहन नदी के पास वन वे के चलते बीती रात लंबे समय तक जाम लगा रहा. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
Trending Photos
Nalagarh Landslide News: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में कई पुलों के टूट जाने के बाद ट्रैफिक की सबसे बड़ी समस्या पैदा हो गई है. बीती रात तो उस समय हद हो गई जब नालागढ़-रोपड़ मार्ग पर जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंस गई.
Himachal News: चंबा में बाढ़ और बारिश से अभी भी 33 सड़कें बंद, आवजाही पर ब्रेक
कनाहन नदी के पास वन वे ट्रैफिक किया गया है, लेकिन वहां पर कोई भी पुलिसकर्मी रात के समय में तैनात नहीं था. जिसके कारण लोग खुद ही जाम खुलवाते नजर आए. देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंस गई. जिसमें सबसे ज्यादा वाहन बड़े ट्रक थे.
आपको बता दें, कि जब हमने वहां पर मौजूद ट्रक चालकों से बातचीत की तो उनका कहना है कि वह पिछले पांच 5 घंटे से इस जाम में फंसे हुए हैं. मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं है और चालक खुद ही नीचे उतरकर एक-एक गाड़ी निकालने की कोशिश कर रहें है.
वहीं, इस जाम के कारण लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. लोगों का कहना है कि दभोटा नदी पर पुल के धसने के कारण यह सारी ट्रैफिक रोपड़ मार्ग पर की गई है. जिसके चलते यह जाम लग रहा है. उन्होंने जल्द दभोटा पुल को ठीक करवाने की मांग उठाई है. साथ ही कनाहन नदी पर भी एक बड़ा पुल लगवाने की मांग की गई है ताकि यहां से भी दोनों तरफ की ट्रैफिक सही ढंग से चलती रहे.
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि जब पुलिस प्रशासन को पता है कि रात के समय में ट्रैफिक रोपड़ नालागढ़ रास्ते पर ज्यादा रहती है, तो जाम लगना आम सी बात है लेकिन अगर पुलिस कर्मी मौके पर होते तो जाम की समस्या को जल्द ठीक किया जा सकता था. ऐसे में लोगों को घंटो घंटो जाम में नहीं रहना पड़ता.
अब देखना होगा कि आने वाले समय में पुलिस प्रशासन की ओर से वहां पर कोई टीम तैनात की जाती है या नहीं या फिर लोगों को खुद ही जाम से निपटने के लिए दो-चार होना पड़ता रहेगा.