कांगड़ा में हथियार जमा न करवाने पर 25 लोगों को नोटिस जारी, आदर्श आचार संहिता को लेकर हो रही जांच
Advertisement

कांगड़ा में हथियार जमा न करवाने पर 25 लोगों को नोटिस जारी, आदर्श आचार संहिता को लेकर हो रही जांच

Dharamshala Police: कांगड़ा में हथियार जमा न करवाने पर 25 लोगों को नोटिस जारी किया है. वहीं, 12 हजार हथियार जिला में जमा हुए . 

कांगड़ा में हथियार जमा न करवाने पर 25 लोगों को नोटिस जारी, आदर्श आचार संहिता को लेकर हो रही जांच

Dharamshala News: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के बीच हथियार जमा न करवाने पर 25 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं. यही नहीं प्रदेश के अन्य जिलों व बाहरी राज्यों में रहने वाले लोगों के पुलिस ने 1000 हथियार चिन्हित किए हैं.  हथियार जमा न करवाने पर पिछले चुनाव के दौरान 16 लोगों के खिलाफ क्रिमिनल कार्रवाई हो चुकी है. 

 बता दें, कि जिला कांगड़ा में चुनावों के मद्देनजर 12 हजार से अधिक लाइसेंस शुदा हथियार विभिन्न पुलिस थानों या फिर हथिया विक्रेताओं के पास जमा हो चुके हैं, जबकि अभी भी साढ़े तीन हजार से अधिक हथियार जमा होना बाकी हैं. 

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि जिला में 18 हजार रजिस्टर्ड हथियार हैं. जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि 1000 हथियार ऐसे हैं, जिनके मालिक अन्य जिलों या राज्यों में रहते हैं. अभी तक 12 हजार वेपन जमा हो चुके हैं.  कुछ लोगों ने प्रदेश या जिला से बाहर होने के चलते अतिरिक्त समय हथियार जमा करवाने के लिए मांगा है. अभी भी साढ़े तीन हजार के लगभग हथियार जमा करवाए जाने बाकी हैं. अगर यदि कोई अपने हथियार जमा नहीं करवाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. पंचायत प्रतिनिधियों व वार्ड सदस्यों के माध्यम से लोगों को वेपन जमा करवाने हेतू प्रेरित किया जा रहा है. 

जिला के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों के अंतर्गत 25 लोगों को वेपन जमा करवाने हेतू नोटिस जारी किए गए हैं. यह ऐसे लोग हैं, जिन्हें पुलिस और पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बार-बार जमा करवाने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने वेपन जमा नहीं करवाए. 1000 वेपन अन्य जिलों या राज्यों के चिन्हित किए गए हैं तथा संबंधित जिलों के एसपी से भी सहयोग का आग्रह किया गया है. पिछले चुनाव के दौरान भी 16 लोगों ने वेपन जमा नहीं करवाए थे, जिस पर उनके खिलाफ केस दर्ज करके क्रिमिनल कार्रवाई की गई थी. 

रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला

Trending news