Himachal Pradesh News: नूरपुर ब्लॉक स्तरीय अंडर 19 लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें नूरपुर ब्लॉक के 45 स्कूलों के 495 बच्चे भाग ले रहे हैं.
Trending Photos
भूषण शर्मा/नूरपुर: शिक्षा खंड नूरपुर के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर में स्कूल प्रधानाचार्य अनिल कुंद्रा की अध्यक्षता में नूरपुर ब्लॉक स्तरीय अंडर 19 लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नूरपुर एसडीएम गुरसिमर सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. इसके साथ सीएमडी कनवर तुषार पुंज विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस खेलकूद प्रतियोगिता में नूरपुर ब्लॉक के 45 स्कूलों के 495 बच्चे भाग ले रहे हैं. इस खेलकूद प्रतियोगिता में पांच मुख्य गेम्स करवाई जा रही हैं. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर में इतने बड़े स्तर का पहली बार कार्यक्रम होने जा रहा है.
एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने कहा कि मैं राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जसूर का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे आज इस कार्यक्रम में बुलाया है. मैं इन्हें बधाई देता हूं कि इन्होंने बहुत अच्छा इंतजाम किया हुआ है. राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जसूर हाई वे के पास है. यहां बहुत से चैलेंज भी हैं, लेकिन इसके बाबजूद भी यहां कार्यक्रम करवाया जा रहा है. मैं यहां आए सभी बच्चों को भी कहना चाहता हूं कि इस टूर्नामेंट में बढ़-चढ़कर भाग लें और वह हार जीत के बारे ना सोचें. वह इसमें मेहनत करें और आनंद लें, क्योंकि इसी स्तर से हर खिलाड़ी बढ़कर आगे राज्य स्तरीय, नेशनल इंटरनेशल प्रतियोगिता तक पहुंचता है. सभी बच्चे मेहनत और लग्न से हर खेल को खेले.
Vinesh Phogat के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अनिज विज ने कहा अगर वो...
स्कूल प्रधानाचार्य अनिल कुंद्रा ने कहा कि हमारे स्कूल में नूरपुर ब्लॉक स्तरीय लड़कों की अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में नूरपुर एसडीएम गुरसिमर सिंह ने भाग लिया है. इस प्रतियोगिता में 45 स्कूलों के 495 बच्चे भाग ले रहे हैं. पांच गेम्स करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि यह स्कूल 2006 में अपग्रेड हुआ था. इस स्कूल में पहली बार इतना बड़ा कोई कार्यक्रम होने जा रहा है. हम इसे बढ़िया तरीके सफल करवाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं हैड मास्टर पीटीआई और डीपी का धन्यवाद करता हूं और सभी से इस प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपेक्षा करता हूं.
WATCH LIVE TV