Paralympics: हिमाचल के निषाद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में जीता सिल्वर मेडल, PM मोदी सहित CM सुक्खू ने दी बधाई
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2410937

Paralympics: हिमाचल के निषाद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में जीता सिल्वर मेडल, PM मोदी सहित CM सुक्खू ने दी बधाई

Paris 2024 Paralympics: भारत के एथलीट निषाद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता. इस जीत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी और CM सुक्खू ने बधाई दी. 

Paralympics: हिमाचल के निषाद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में जीता सिल्वर मेडल, PM मोदी सहित CM सुक्खू ने दी बधाई

Nishad Kumar High Jump Paris 2024 Paralympics: पेरिस में चल रहे पैरालंपिक में भारत के खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. दिव्यांग होने के बावजूद खिलाड़ी देश का नाम लगातार ऊंचा कर रहे हैं. वहीं, भारत के एथलीट निषाद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर कमाल कर दिया है. 

जानकारी के अनुसार, निषाद हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के अंब उपमंडल के गांव बदाऊं के रहने वाले हैं. उनका परिवार मुख्य रूप से खेती पर निर्भर है. निषाद जब 8 साल के थे तो चारा काटने वाली मशीन में उनका हाथ कट गया था. हालांकि, परिवार ने निषाद का हमेशा साथ दिया और आगे बढ़ने में हमेशा मदद की. 

हिमाचल सीएम सुक्खू ने दी बधाई
सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, हिमाचल प्रदेश के स्टार एथलीट निषाद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक-2024 में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर न केवल अपने राज्य, बल्कि पूरे राष्ट्र का मान बढ़ाया है. यह उनके पैरालंपिक सफर का दूसरा मेडल है, जो उनकी अदम्य इच्छाशक्ति, अथक परिश्रम और असीम समर्पण का जीवंत प्रमाण है. उनकी इस ऐतिहासिक और अद्वितीय उपलब्धि पर समस्त देवभूमि परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं. 

पीएम ने दी बधाई
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि, पैरालिंपिक2024 में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर निशाद कुमार को बधाई. उन्होंने हम सभी को दिखाया है कि जुनून और दृढ़ संकल्प से सब कुछ संभव है. भारत ख़ुश है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पेरिस पैरालिंपिक में ऊंची कूद में रजत पदक जीतने पर निशाद कुमार को हार्दिक बधाई दी. एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिख कि टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक के बाद ऊंची कूद स्पर्धा में यह उनका लगातार रजत पदक है. उनकी निरंतरता और उत्कृष्टता का अनुकरण हमारे देश के खिलाड़ी कर सकते हैं. मैं कामना करती हूं कि उन्हें लगातार सफलता और गौरव मिले.

Trending news