Jagat Singh Negi ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा BJP प्रदर्शन करे लेकिन...
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2545217

Jagat Singh Negi ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा BJP प्रदर्शन करे लेकिन...

Jagat Singh Negi News: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 11 दिसंबर को बिलासपुर में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों को अंतिम रूपरेखा बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. 

Jagat Singh Negi ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा BJP प्रदर्शन करे लेकिन...

विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. वहीं पिछले दो वर्षों की उपलब्धियों और आगामी तीन वर्षों के विकास कार्यों, योजनाओं का रोडमैप जनता के समक्ष रखने के लिए बिलासपुर के कहलूर परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. 

इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश के राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री की अध्यक्षता में सर्किट हाउस बिलासपुर में फाइनल रिव्यू मीटिंग आयोजित की गई. इस बैठक में प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, तिलकराज शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंजना धीमान, विवेक कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधियाकारी मौजूद रहे. 

Himachal Pradesh में सरकारी स्कूल के बच्चों को करवाई जा रही ऑन जॉब ट्रेनिंग

वहीं बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि 11 दिसंबर को प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. बिलासपुर में इस दिन को जश्न के रूप में मनाया जाएगा. इसके साथ ही कहा कि समारोह के दौरान लॉयन ऑर्डर को बनाये रखने, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व लोगों की भीड़ को मेंटेन करने, खान-पान की उचित व्यवस्था करने सहित कई विषयों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है.

वहीं समारोह के दौरान कांग्रेस पार्टी हाई कमान से किन नेताओं के पहुंचने के सवाल पर मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि पार्लियामेंट सेशन चल रहा है उसके आधार पर ही तय हो पाएगा कि कौन-कौन नेता समारोह में पहुंच पाएंगे. वहीं प्रदेश सरकार के जश्न में खलल डालने के लिए प्रदेश भाजपा द्वारा विरोध प्रदर्शन किये जाने के सवाल पर मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है, लेकिन विरोध के लिए विरोध करना सरासर गलत है. 

Himachal Pradesh में की जा रही बंदरों की गणना, कुछ ही दिन में सामने आएगा पूरा डाटा

उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. राष्ट्रीय स्तर पर वह फेल साबित हुए हैं, इसलिए वह निचले स्तर पर उतर आए हैं. मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा का स्तर यह हो गया है कि मेलों के आयोजन के बाहर भी खड़े होकर विरोध करते दिखाई दे रहे हैं. भाजपा समारोह को लेकर विरोध करे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन सरकार के कार्यक्रम में कोई बाधा ना डाले. इस बात का ध्यान रखें.

WATCH LIVE TV

Trending news