Shahpur Himachal Pradesh Election Result 2022: शाहपुर विधानसभा सीट का रिजल्ट, देखें
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1476246

Shahpur Himachal Pradesh Election Result 2022: शाहपुर विधानसभा सीट का रिजल्ट, देखें

Shahpur Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतगणना के साथ ही विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे. जानिए शाहपुर सीट का रिजल्ट.

Shahpur Himachal Pradesh Election Result 2022: शाहपुर विधानसभा सीट का रिजल्ट, देखें

Shahpur Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election Result) के लिए प्रदेश में काउंटिंग चल रही है. ऐसे में कांगड़ा जिले की शाहपुर विधानसभा सीट (Shahpur VidhanSabha Result) से कौन बाजी मारेगा यह देखना होगा. रुझानों के अनुसार, फिलहाल भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है. 

Live Counting: Himachal Election Result 2022 Live Update: हिमाचल में BJP और कांग्रेस में कांटे की टक्कर

 

हिमाचल प्रदेश में आज रात तक ये साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बन रही है. फिलहाल इस सीट से किसको जीत मिलेगी किसे हार यह अभी कुछ देर में पता चल जाएगा.

ये हैं प्रत्याशी
BJP: सरवीण चौधरी (Sarveen Choudhary) 
Congress: केवल सिंह पठानिया (Kewal Singh Pathania)
AAP: अभिषेक ठाकुर (Abhishek Thakur) 

शाहपुर विधानसभा सीट नंबर 17 है. इस विधानसभा सीट पर साल 2017 में सरवीन चौधरी (Sarveen Choudhary) को विधायक चुना गया था. यह बीजेपी (BJP) से विधायक हैं. साल 2017 में इस सीट में कुल 38.42 प्रतिशत वोट पड़े थे. सरवीन चौधीर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मेजर विजय सिंह मनकोटिया (Vijay Singh Mankotia) को 6,146 वोटो के मार्जिन से हराया था. इस सीट पर 2007 से लगातार बाजपा ने ही कब्जा बना रखा है. 

बता दें, हिमाचल की 68 विधानसभा सीट पर 12 नवंबर को मतदान हुए थे. ऐसे में आज यानी 8 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे. 

Watch Live

Trending news