Shimla Summer Festival के आखिरी दिन मोनाली ठाकुर की आवाज पर झूमे लोग, CM सुक्खू भी रहे मौजूद
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1725543

Shimla Summer Festival के आखिरी दिन मोनाली ठाकुर की आवाज पर झूमे लोग, CM सुक्खू भी रहे मौजूद

Shimla Summer International Festival 2023:  अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2023 की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. 

Shimla Summer Festival के आखिरी दिन  मोनाली ठाकुर की आवाज पर झूमे लोग, CM सुक्खू भी रहे मौजूद

Shimla Summer International Festival 2023: अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2023 की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान उपायुक्त एवं अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला आदित्य नेगी ने उन्हें सम्मानित किया.  इस अवसर पर मुख्यातिथि ने अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2023 की स्मारिका का भी विमोचन किया.  साथ ही आखिरी दिन बॉलीवुड की फेमस सिंगर मोनाली ठाकुर ने लोगों का मनोरंजन किया. 

Best Food in Manali: अगर आप भी मनाली जानें का बना रहे हैं प्लान, तो जरूर खाएं ये फूड

वहीं, कार्यक्रम के आखिरी संध्या में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ धनी राम शांडिल, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्रागटा, विधायक शाहपुर केवल सिंह, विधायक चुराह हंस राज, विधायक नाचन विनोद कुमार, महापौर सुरेंदर चौहान, उपमहापौर उमा कौशल, ओएसडी गोपाल शर्मा, प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, प्रधान सलाहकार आईटी गोकुल बुटैल, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गाँधी, अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. 

बता दें, महिला एवं बल विकास विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महानाटी एवं महिला रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. जो नारी सशक्तिकरण को समर्पित रही.  महानाटी में मशोबरा एवं शिमला शहरी बाल विकास परियोजनाओं से 250 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा ग्रामीण विकास विभाग से 4 विकास खंड टूटू, मशोबरा, बसंतपुर एवं ठियोग की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुडी हुई 160 महिलाओं ने भाग लिया और नारी शक्ति की आकृति पर नृत्य किया. 

इसके अलावा, सरस्वती कला मंच ठियोग के वाद्य कलाकार और गायक कमला मेखटा, किशन वर्मा, नरेश भरद्वाज और प्रवेश निहालटा सहित अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां महानाटी के दौरान दी. इस दौरान स्थानीय एवं अन्य राज्यों से आये पर्यटकों ने भी महानाटी में हिस्सा लिया.

इसके बाद, महिला रस्साकस्सी का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की 7 टीमों ने भाग लिया जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से बसंतपुर, टूटू, मशोबरा और ठियोग की टीमें तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से मशोबरा, शिमला शहरी-ए और शिमला शहरी-बी की टीमें शामिल रही.  इस रोमांचक प्रतियोगिता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की मशोबरा की टीम विजयी रही. युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने इस प्रतियोगिता को संपन करवाने में अहम भूमिका रही. 

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें आईवीवाई इंटरनेशनल स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला लक्कड़ बाजार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बॉयज़ पाठशाला लालपानी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अन्नाडेल, एसडी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिमला और राजकीय प्रारंभिक पाठशाला पोर्टमोर शामिल रहे.  इसके साथ ही, एपीजे यूनिवर्सिटी के बैंड और डांस प्लेनेट अकैडमी बीसीएस ने भी अपनी प्रस्तुति दी. 

इस दौरान अन्य प्रस्तुतियों में जश्न-ए-रेक्ता मुशायरा और रूहदारी मेहर-आयत कव्वाल के अतिरिक्त प्रदीप शर्मा और तांत्रा बॉयज़ की प्रस्तुति का भी लोगों ने खूब आनंद उठाया. कार्यक्रम में अन्य कलाकारों में ए.सी.भारद्वाज और अनुज शर्मा ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया. 

Trending news