Shoolini Mata: राज्य स्तरीय माता शूलिनी मेला की शोभा यात्रा के साथ हुआ आरम्भ, लोगों में दिखा उत्साह
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2303197

Shoolini Mata: राज्य स्तरीय माता शूलिनी मेला की शोभा यात्रा के साथ हुआ आरम्भ, लोगों में दिखा उत्साह

Ma Shoolini: सोलन का राज्य स्तरीय शूलिनी मेला पूरी धार्मिक आस्था के साथ शुक्रवार को शुरू हुआ. बता दें, ये मेला तीन तक चलता है. 

Shoolini Mata: राज्य स्तरीय माता शूलिनी मेला की शोभा यात्रा के साथ हुआ आरम्भ, लोगों में दिखा उत्साह

Shoolini Mata Mela: सोलन का राज्य स्तरीय शूलिनी मेला पूरी धार्मिक आस्था, हर्षोउल्लास व पारंपरिक तरीके से शुक्रवार को आरंभ हुआ. माता शूलिनी के मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. प्रदेश के स्वास्थय मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने विधिवत रूप में माता की पूजा अर्चना की व और शोभा यात्रा में भाग लिया.

इस मौके पर माता शूलिनी की पालिकी शूलिनी मंदिर से गंज बाजार लायी गई, जहां भारी संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा चौक बाजार से गंज बाजार, पुराना बस अड्डा होती हुई पुराने उपायुक्त कार्यालय पहुंची व उसके बाद पुनः वापस माता दुर्गा मंन्दिर में अपनी बहन के मंदिर पहुंची. 

वहीं, लोगों में इस पारंपरिक मेले को लेकर खासा उत्साह देखा जाता है. मां शूलिनी की डोली के साथ-साथ मेली कमेटी व माता के भक्तों, युवा मंडलों द्वारा अनेकों मनमोहक झांकियों निकाली गई. 

गौवंश हत्या मामला: हिमाचल के नाहन में बढ़ाई गई अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती, आग बबूला हुए लोग

स्वास्थय मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि माता शूलिनी सोलन की आराध्य देवी मानी जाती है. उन्होनें कहा कि माता के आर्शिवाद के साथ ही तीन दिवसीय मेला आरंभ होता है. उन्होने कहा कि मेले व त्यौहार हमारी पौराणिक पंरपाराओं के द्योतक होते हैं, जो समाज के परंपराओं को जिंदा रखते हुए एक पीढ़ी से अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का काम करते है. उन्होनें सभी लोगों को मेले पर बधाई दी. 

Trending news