Nurpur की बेटी सोनाक्षी का भारतीय नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ सिलेक्शन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2280342

Nurpur की बेटी सोनाक्षी का भारतीय नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ सिलेक्शन

Himachal Pradesh News: नूरपुर पंचायत हटली जम्बाला की बेटी सोनाक्षी का चयन भारतीय नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है, जिसके बाद से पूरे गांव में खुशी की माहौल है. सोनाक्षी ने इस सफलता के श्रेय अपने परिवार को दिया. 

 

Nurpur की बेटी सोनाक्षी का भारतीय नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ सिलेक्शन

भूषण शर्मा/नूरपुर: विधानसभा नूरपुर पंचायत हटली जम्बाला की सोनाक्षी का भारतीय नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है, जिसे लेकर सोनाक्षी के माता-पिता सहित पूरा गांव काफी खुश है. लेफ्टिनेंट बनने के बाद आज पहली बार गांव पहुंचने पर सभी गांव वासियों ने फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ सोनाक्षी का स्वागत किया. 

दादा व पिता भी सेना से सेवानिवृत
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए सोनाक्षी ने बताया कि इसके पीछे उसके संपूर्ण परिवार का सहयोग शामिल है, लेकिन उनके पिता जो भारतीय सेना में कैप्टन रह चुके हैं उनसे उन्हें बहुत प्रेरणा मिली है. यह सब मेरे माता-पिता की मेहनत और आशीर्वाद से ही संभव हो सका है. सोनाक्षी ने बताया कि परिवार में दादा व पिता भी सेना से सेवानिवृत हैं. ऐसे में उनके परिवार में हमेशा से ही सेना को महत्व दिया जाता रहा है.

ये भी पढ़ें- Shani Jayanti 2024 पर बस एक ये उपाय करने से बरसेगी शनि देव की भरपूर कृपा

अचीवमेंट के लिए सफलता का करें नशा
युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए लेफ्टिनेंट सोनाक्षी ने बताया कि अगर आप किसी एक सपने को लेकर जी तोड़ मेहनत करते हैं तो एक दिन सफलता अवश्य मिलती है. उन्होंने नशे के बढ़ते प्रचलन पर युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि नशा करना है तो सफलता का करो ताकि एक बड़ी अचीवमेंट आपके हाथ में हो.

पंचायत हटली के प्रधान सुभाष ने सोनाक्षी को बधाई देते हुए कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारी पंचायत की बेटी का चयन इतने ऊंचे पद पर हुआ है. मैं स्वयं संपूर्ण पंचायत की तरफ से सोनाक्षी को बधाई देता हूं.

ये भी देखें- Kangana Ranaut News: मंडी सीट से अपनी जीत के लिए आश्वस्त दिखीं कंगना रनौत, मां ने लिखाया दही शक्कर

वहीं, पंचायत उप प्रधान सतबीर सिंह उर्फ शिदूं ने बातचीत के दौरान कहा कि हमने मिलकर सोनाक्षी की मेहनत को देखते हुए एक स्वागत समारोह आयोजित किया, जिसमें संपूर्ण पंचायत से लोग बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं इस गांव की बेटी को सफलता के लिए हार्दिक बधाई देता हूं. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर जी तोड़ मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलती है. सोनाक्षी हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है, जिससे अन्य युवा भी इससे सीख लेंगे और अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news