Sudhanshu Ji Maharaj Birth Anniversary: जानें कौन हैं विश्व जागृति मिशन की स्थापना करने वाले सुधांशु जी महाराज
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1676509

Sudhanshu Ji Maharaj Birth Anniversary: जानें कौन हैं विश्व जागृति मिशन की स्थापना करने वाले सुधांशु जी महाराज

Sudhanshu Ji Maharaj Birth Anniversary: सुधांशु जी का उपनाम सुधांशु महाराज है.  वो विश्व जागृति मिशन के फाउंडर हैं. उनका जन्म 2 मई 1955 में हुआ. जानें उनसे जुड़ी कुछ बातें.

Sudhanshu Ji Maharaj Birth Anniversary: जानें कौन हैं विश्व जागृति मिशन की स्थापना करने वाले सुधांशु जी महाराज

Sudhanshu Ji Maharaj Birth Anniversary: श्री सुधांशु जी एक गुरु हैं, जो लोगों के अंदर भगवान के लिए भक्ति को जन्म देते हैं. साथ अगर इनके विषय में कुछ अधिक बोला जाए,  तो ये विश्व जाग्रति मिशन के फाउंडर भी हैं. इनके १ करोड़ से ऊपर भक्त हैं जो की न केवल भारत में बल्कि और भी कई देशों में मौजूद हैं. ये अपनी सादगी के साथ लोगों को भगवान में ध्यान कैसे लगाएं ये सिखाते हैं.

Satyajit Ray Birth Anniversary: भारतीय सिनेमा के महान निर्माता सत्यजीत रे की 102वीं जयंती आज, जानें उनसे जुड़ी कुछ बातें

सुधांशु जी महाराज की जीवनी (Sudhanshu ji Maharaj Biography in Hindi) 
बता दें, सुधांशु जी का उपनाम सुधांशु महाराज है.  वो विश्व जागृति मिशन के फाउंडर हैं. उनका जन्म 2 मई 1955 में हुआ. इनका जन्म हरिपुर, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश में हुआ. जो हरिपुर गंगा और जमुना के बीच स्थित गांव है. जानकारी के अनुसार, ये एक पहाड़ी इलाका माना जाता है जो शिवालिक पर्वत में आता है. इन्होने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने गांव से ली. इसके बाद में इन्हे गुरुकुल शिक्षा के लिए भेज दिया गया. उसके बाद ये अपनी आगे की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी भी गए. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, जब ये 20 साल के थे, तो इन्होने श्री नंदकिशोर से फिलोसोफी की शिक्षा ली हरिद्वार में.

तलाक को लेकर SC का बड़ा फैसला, कहा- पति-पत्नी राजी तो 6 महीने इंतजार की जरूरत नहीं!

आज के समय में हर कोई भगवान की पूजा करने खासकर हमारे देश भारत में भगवान के प्रति काफी आस्था है. ऐसे में तमाम लोग ऐसे में हैं, जो लोगों के मन में भक्ति का भाव उत्पन्न करते हैं. साथ ही हर दिन लोगों को भगवान के प्रति समर्पण का रास्ता दिखाते हैं. 

OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही तू झूठी मैं मक्कार-सीटाडेल सहित कई मूवी और सीरीज

Trending news